Manish Pandey Stats in Hindi: आज हम आपके लिए क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे के सभी रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए है। भारत के उत्तराखंड में जन्में इस क्रिकेटर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है, मगर इनका करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है।

Manish Pandey Stats in Hindi-
मनीष पांडे ने अपनी पहचान दाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर बनाई हुई है और उनको मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ बेहतरीन फील्डिंग करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा मनीष पांडे ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को मैच भी जिताए है और घरेलू क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी टीमों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Manish Pandey ODI Stats in Hindi-
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे को उनके आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही नई पहचान मिली थी और इसी वजह से उनको पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था। मनीष पांडे ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच ODI फॉर्मेट में खेला था और पहले मैच में ही 71 रन की पारी खेलकर सबको चौंका दिया था। यह मैच 14 जुलाई को भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने 83 रन से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma IPL Stats: हर सीजन के अनुसार रोहित शर्मा का रिकॉर्ड देखें, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
ODI में मनीष पांडे के रिकॉर्ड-
- मनीष पांडे ने अभी तक अपने करियर में 29 वनडे मुकाबले खेले है, जिनमें 90.56 के औसत से 566 रन बनाएं है।
- इसके अलावा उन्होंने एक शतक भी लगाया हुआ है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन की पारी शामिल है।
- जबकी 2 अर्धशतक लगाए हुए है और 45 चौको के साथ 5 छक्के भी जड़े हुए है।
Manish Pandey T20 Stats in Hindi-
मनीष पांडे ने अपने टी20 करियर की शुरुआत भी जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी। टीम इंडिया साल 2015 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी, जिसमें पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी और बाद में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। मनीष पांडे ने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मुकाबला 17 जुलाई को खेला था, जिसमें सिर्फ 19 रन ही बना पाए थे।
T20 में मनीष पांडे के आंकड़े-
- टीम इंडिया में एक समय ऐसा आया था, जब मनीष पांडे को मैच फिनिशिंग करने के लिए जाना जाने लगा था। मगर करियर में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण उनकी यह पहचान ज्यादा समय तक नहीं रही। हालांकि मनीष पांडे अभी भी टीम इंडिया में मौका मिलने के इंतजार में है।
- मनीष ने अपने टी20 करियर में कुल 39 मुकाबले खेले है, जिनमें 126.16 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाएं है।
- इसके अलावा मनीष पांडे ने 3 अर्धशतक भी लगाए है और उनका हाईएस्ट स्कोर 79 रन का है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीयों की संख्या देखें








