IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? तारीख और जगह देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IND vs PAK T20 World Cup 2026 Schedule: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और ये टूर्नामेंट भारत के साथ श्रीलंका में भी खेला जाना है। अगर आप भी क्रिकेट फैंस है और जानना चाहते है की टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच कब है और कहां खेला जाएगा(India vs Pakistan Match Date), तो नीचे पूरी जानकारी दी गई है।

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? तारीख और जगह देखें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026)

क्रिकेट के इस 20 ओवर के टूर्नामेंट को दुनियाभर में पसंद किया जाने लगा है और इसी को देखते हुए इस बार इसमें 20 टीमों को शामिल किया गया है, जिसमें कुछ टीम ऐसी है जो पहली बार भाग ले रही है। यह टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक खेला जाएगा और भारत के साथ श्रीलंका में मुकाबले खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया की बात करें तो सभी मुकाबले अपने देश में ही खेलने वाली है, मगर पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, सिर्फ इतना है अंतर

भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख देखें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का पहला मैच 7 फरवरी को यूएसए के साथ खेला जाना है और दूसरे मैच में नामीबिया के साथ टक्कर होने वाली है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच 15 फरवरी को शाम के 7 बजे कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम(ind vs pak 2026 t20 world cup date) में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है, क्योंकी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-10 लिस्ट में सिर्फ इतने भारतीय खिलाड़ी

कैसा है दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड

अगर टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो हमेशा ही टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है और कई अहम मुकाबलों में पाकिस्तान को धूल चटाई है। हालांकि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर मैदान में उतरने वाली है, इसलिए भारतीय टीम पर थोड़ा बहुत दबाव पड़ सकता है। मगर टीम इंडिया मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट की नंबर 1 टीम बनी हुई है और हाल ही में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराकर आई है, इसलिए पाकिस्तान से निपटने के लिए अलग से रणनीति बना सकती है।

ऐसी है भारत की स्क्वाड

अगर टी20 वर्ल्ड कप में भारत की स्क्वाड(India squad for T20 World Cup 2026) की बात करें तो काफी मजबूत दिखाई दे रही है और कई खिलाड़ियों की वापसी से भारत को जीत का प्रबल दावेदार बना दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टीम को शुरुआत दिलाने के लिए अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन को मौका दिया गया है और फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह की वापसी हुई है।

पूरी स्क्वाड देखें-

सूर्यकुमार यादव(कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ईशान किशन, अक्षर पटेल(उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा

FAQ-

Q.1 टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान का मैच कब है?

Ans. 15 फरवरी को

Q.2 टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान का मैच कहां खेला जाएगा?

Ans. श्रीलंका के कोलंबो में

You Might Also Like

Leave a Comment