IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, सिर्फ इतना है अंतर

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IND vs PAK Head to Head T20 World Cup: क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान ही ऐसी दो टीमें है, जिनके बीच सबसे हाई-वोल्टेज मैच खेला जाता है और इसे दुनियाभर के क्रिकेट फैंस देखते है। अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की बात करें तो दोनों देशों के बीच एक बार फिर से 15 फरवरी को कोलंबो में टक्कर होने वाली है। मगर इस मैच से पहले सभी फैंस जानना चाहते है की भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है।

IND vs PAK Head to Head T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबले खेले जाते है तो वो एक आंकड़ों तक सीमित नहीं रहते है, बल्की ऐतिहासिक पल और रिकॉर्ड के लिए भी जाने जाते है। अगर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान(t20 world cup india vs pakistan head to head record) की बात करें तो दोनों के बीच कुल 8 मैच खेले गए है, जिनमें से भारत ने 7 और पाकिस्तान ने सिर्फ 1 मैच जीता है। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है की टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा से ही भारत का दबदबा रहा है। इसके अलावा टीम इंडिया ने 2007 के फाइनल में भी पाकिस्तान को हराया था और टी20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।

टीममैचजीतेहारेड्रा/कोई नतीजा नहीं
भारत8710
पाकिस्तान8170
सभी 8 मैचों के बारे में जानें

1. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला 2007 में खेला गया था, जिसके ग्रुप स्टेज मुकाबले में मैच टाई हो गया था। मगर टीम इंडिया ने बॉल-आउट में मैच अपने नाम कर लिया था।

2. जबकी दूसरा टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला भी 2007 में खेला गया था, जिसके फाइनल मुकाबले में भारत ने 5 रन से जीत दर्ज की थी और ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

3. इन दोनों देशों(India vs Pakistan) के बीच तीसरा टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला 2012 में सुपर 8 के दौरान खेला गया था, जिसमें भारत ने विराट कोहली की 78 रन की पारी के दम पर मैच अपने नाम किया था।

4. वहीं साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में चौथा मैच खेला गया था और ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हराया था।

5. अगर पांचवे मुकाबले की बात करें तो 2016 में ईडेन गार्डन्स में खेले ग्रुप स्टेज मैच भी भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

6. जबकी कई साल के अंतराल के बाद 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पहली बार जीत नसीब हुई थी और भारत को 10 विकेट से हराया था।

7. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सातवें और सबसे हाई-वोल्टेज मैच की बात करें तो 2022 में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली ने हरिस रउफ को लगातार 2 छक्के मारकर टीम इंडिया को मैच जिताया था।

8. वहीं आंठवा मुकाबला पिछले वर्ल्ड कप में खेला गया था, जो की अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ था। इस मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? तारीख और जगह देखें

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • इन दोनों देशों के बीच जब भी टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए है तो विराट कोहली का सबसे ज्यादा दबदबा रहा है और सबसे ज्यादा रन भी विराट कोहली ने ही बनाए है।
  • जबकी पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 197 रन बनाएं है।
  • वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए है और पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 6 विकेट लिए है।

FAQ-

Q.1 भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा भारी है?

Ans. भारत का

Q.2 भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कितने मैच खेले गए है?

Ans. कुल 8 मैच

Leave a Comment