IND vs SA Full Squad 2025: टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड देखें, लंबे समय बाद इस भारतीय खिलाड़ी की वापसी हुई

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IND vs SA Full Squad 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने जा रही तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कमर कस ली है। इन दोनों देशों के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज से शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम(India vs South Africa Squad 2025) का ऐलान कर दिया है। इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज और टी20 सीरीज भी खेलने वाली है और ये तीनों सीरीज भारत में ही खेली जाने वाली है।

IND vs SA Full Squad 2025: टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड देखें

भारत बनाम साउथ अफ्रीका स्क्वॉड(IND vs SA Full Squad 2025)

भारत और साउथ अफ्रीका(India vs South Africa Test Series) के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है और दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा। इन दो टेस्ट मैचों के बाद 30 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी और फिर अगले महीने पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी।

अगर टीम इंडिया की बात करें तो फिलहाल बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए ही टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इस बार भी भी भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं चोट से ठीक होकर लौटे तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी मौका दिया गया है।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

इस टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान होते ही कई खिलाड़ियों को मायूस होना पड़ा, क्योंकी कई खिलाड़ी ऐसे थे जो काफी समय से टीम में मौका मिलने का इंतजार कर रहे थे। इनमें पहले खिलाड़ी मोहम्मद शमी है, जिनको काफी समय से मौका नहीं मिल रहा है। भारतीय टीम को हर सीरीज में शमी की कमी खलती है, लेकिन फिर भी मैनेजमेंट मौका नहीं दे रहा है। वहीं हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को भी निराशा हाथ लगी है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने चुपके से किया इस खिलाड़ी को ट्रेड, सिर्फ 2.6 करोड़ की डील में मिल गया खूंखार खिलाड़ी

लंबे समय बाद इस भारतीय खिलाड़ी की वापसी हुई

बीसीसीआई ने फिलहाल टेस्ट सीरीज और भारतीय ए टीम का ऐलान किया है। अगर ए टीम की बात करें तो तिलक वर्मा को कप्तान बनाया गया है और चोट से ऊबर कर लौटे ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा लगातार नजरअंदाज किए जाने वाले बेहतरीन बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी हुई है और अभिषेक शर्मा को पहली बार वनडे टीम के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें- WPL 2026 Retained Players List: सभी 5 टीमों की रिटेंशन लिस्ट देखें, इस टीम ने सिर्फ 1 खिलाड़ी में दिखाई दिलचस्पी

टेस्ट सीरीज के लिए भारत की स्क्वॉड(India Test Squad For South Africa 2025)

खिलाड़ी का नाम भूमिका
शुभमन गिल
कप्तान / सलामी बल्लेबाज
ऋषभ पंत
विकेटकीपर/उप-कप्तान / बल्लेबाज
यशस्वी जयसवाल सलामी बल्लेबाज
साई सुदर्शन बल्लेबाज
देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाज
ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर / बल्लेबाज
केएल राहुल
बल्लेबाज / विकेटकीपर
रवींद्र जड़ेजा
ऑलराउंडर (बाएं हाथ के स्पिनर)
अक्षर पटेल
ऑलराउंडर (बाएं हाथ के स्पिनर)
वाशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर (ऑफ-स्पिनर)
कुलदीप यादव
स्पिन गेंदबाज (बाएं हाथ के चाइनामैन)
जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज
मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज
नितीश कुमार रेड्डी
ऑलराउंडर / बल्लेबाज
आकाश दीप तेज गेंदबाज

टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की(South Africa Test Squad For India 2025)

खिलाड़ी का नाम भूमिका
टेम्बा बावुमा कप्तान / बल्लेबाज
रयान रिकेल्टन
विकेटकीपर / बल्लेबाज
ट्रिस्टन स्टब्स
विकेटकीपर / बल्लेबाज
काइल वेरिन
विकेटकीपर / बल्लेबाज
टोनी डी ज़ोरज़ी
सलामी बल्लेबाज / बल्लेबाज
ज़ुबैर हमज़ा बल्लेबाज
एडेन मार्कराम
बल्लेबाज / ऑफ-स्पिनर
डेवाल्ड ब्रेविस
बल्लेबाज / लेग-स्पिनर
सेनुरन मुथुसामी
ऑलराउंडर / स्पिनर
कॉर्बिन बॉश ऑलराउंडर
वियान मुल्डर ऑलराउंडर
मार्को जानसन
ऑलराउंडर (तेज गेंदबाजी)
केशव महाराज
स्पिन गेंदबाज (बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स)
साइमन हार्मर
स्पिन गेंदबाज (ऑफ-स्पिनर)
कैगिसो रबाडा तेज गेंदबाज

वनडे ए सीरीज के लिए भारतीय टीम(India A Squad For ODI Series 2025)

तिलक वर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

नोट- अभी तक भारत और साउथ अफ्रीका ने वनडे, टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। जैसे ही कोई अपडेट आता है तो इस जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा।

You Might Also Like

Leave a Comment