IND vs SA T20 Schedule 2025: भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल और स्क्वाड देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IND vs SA T20 Schedule 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब टी20 सीरीज का महासंग्राम शुरू होने वाला है। अभी तक दोनों टीमों ने एक-एक सीरीज अपने नाम की है, जिसमें पहले अफ्रीकी टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है और अब भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

IND vs SA T20 Schedule 2025: भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल और स्क्वाड देखें

भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल देखें

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह टी20 सीरीज भारतीय सरजमीं पर ही खेली जानी है और इसमें कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे। इससे पहले दोनों देशों के बीच पिछले साल अफ्रीका में टी20 सीरीज खेली गई थी, जो टीम इंडिया ने अपने नाम की थी। हालांकि इस बार अफ्रीकी टीम बेहद तीखे अंदाज में खेल रही है और टेस्ट सीरीज में भारत को हराने के बाद उसके हौसलें और भी बुलंद हो गए है। वहीं साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मगर अब इस टी20 सीरीज में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी नहीं है, इसलिए टीम इंडिया को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA Head to Head T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, इस टीम का पलड़ा भारी

आपको बता दे की इस साल भारत की यह आखिरी सीरीज है और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पास तैयारी करने का अच्छा मौका है। इस टी20 सीरीज(India vs South Africa T20 Series Start Date) की बात करें तो 9 दिसंबर से कटक में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से शुरुआत होने वाली है, जबकी पांचवा और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार(IND vs SA T20 Series Start Time) शाम के 7 बजे खेले जाएंगे।

मैच तारीख समय स्थान
पहला T20I 9 दिसंबर 2025 (मंगलवार) शाम 7:00 बजे
बाराबती स्टेडियम, कटक
दूसरा T20I 11 दिसंबर 2025 (गुरुवार) शाम 7:00 बजे
महाराजा यादविंदर सिंह PCA स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर)
तीसरा T20I 14 दिसंबर 2025 (रविवार) शाम 7:00 बजे
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा T20I 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) शाम 7:00 बजे
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
पांचवां T20I 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) शाम 7:00 बजे
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें- ICC Men’s T20 World Cup 2026 Full Schedule: इस दिन शुरू होगा सबसे बड़ा महासंग्राम, सभी टीमों का शेड्यूल देखें

भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 स्क्वाड देखें(IND vs SA T20 Squad 2025)

भारत और साउथ अफ्रीका(India vs SA T20 Squad 2025) के बीच खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है, जबकी शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। गिल टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन अब चोट से उबर गए है और इस सीरीज से मैदान में वापसी करने वाले है। वहीं काफी समय बाद हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है और खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी मौका दिया गया है।

भारत की स्क्वाड (India T20 Squad 2025)
  • बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा

  • विकेटकीपर: जितेश शर्मा, संजू सैमसन

  • ऑलराउंडर: शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर
  • गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

साउथ अफ्रीका की स्क्वाड (SA T20 Squad 2025)-
  • बल्लेबाज: रीज़ा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, ऐडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, टोनी डी ज़ोर्ज़ी

  • विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवोन फरेरा

  • ऑलराउंडर: मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे

  • गेंदबाज: एनरिक नॉर्खिया, केशव महाराज, ओटनाइल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका

भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होने वाली है?

9 दिसंबर से

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कौन करेगा?

सूर्यकुमार यादव

 

You Might Also Like

Leave a Comment