IND vs SA 5th T20 Pitch Report: अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले की पिच रिपोर्ट देखें, मौसम के बारे में भी जाने

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

IND vs SA 5th T20 Pitch Report Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल की आखिरी और पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इससे पहले वाले मुकाबलों की बात करें तो 2 मैच भारत ने जीते है और 1 मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है। जबकी एक मैच धुंध के कारण रद्द हो गया है, जो लखनऊ में खेला जाना था। तो आइए अब इस पांचवे और आखिरी मैच की पिच रिपोर्ट(ind vs sa pitch report 5th t20) देख लेते है।

IND vs SA 5th T20 Pitch Report:

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA 5th T20 Pitch Report)

इन दोनों टीमों(India vs South Africa 5th t20 Match) के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकी एक तरफ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करके अपनी साख बचा सकती है। अगर इस पांचवे और आखिरी मुकाबले की बात करें तो शाम को खेले जाने के कारण पिच का अहम रोल होने वाला है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट

मौजूदा समय में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium Pitch Report) भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और इसमें कई सारी पिच बनाई गई है, जिनमें लाल मिट्टी की पिच, काली मिट्टी की पिच और दोनों की मिश्रित पिच भी है। इसलिए इन पिचों पर मैच का अलग-अलग नतीजा निकलता है। हालांकि टी20 मैचों में इस मैदान की लाल मिट्टी की पिच का उपयोग किया जाता है।

लाल मिट्टी की पिच- अगर भारत और साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच(ind vs sa last t20 match pitch report) इसी पिच पर होता है तो दोनों टीमों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। अक्सर लाल मिट्टी की पिच को सपाट और उछाल के लिए बनाया जाता है, जिससे गेंदबाजों को उछाल भी मिलता है और बल्लेबाजों को शॉट लगाने में भी आसानी होती है। इसके अलावा बॉउंड्री बड़ी होने के कारण आउटफील्ड बहुत तेज है, जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से रन चुरा लेते है।

बल्लेबाज और गेंदबाजों का प्रदर्शन- इस लाल मिट्टी की पिच पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है, लेकिन शुरूआती ओवरों में गेंद स्विंग होती है। इसलिए कुछ बल्लेबाज शॉट खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाते है। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो पेसर्स को शुरू के ओवरों में विकेट लेने का पूरा मौका मिलता है, जबकी स्पिनर्स को थोड़ा रुकने के बाद विकेट मिलती है। इसके अलावा शाम के मैच में सबसे अहम रोल ओस का होता है, जो पुरे मैच को पलट देती है। इसलिए इस मैदान पर पेसर्स को ज्यादा और स्पिनर्स को कम विकेट मिलते है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA Head to Head T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, इस टीम का पलड़ा भारी

टॉस और औसत स्कोर के बारे में जानें

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium Average Score in T20) पर शाम को खेले जाने वाले मैचों में कप्तान टॉस जितने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करता है। इसकी सबसे बड़ी वजह ओस है, क्योंकी बाद में गेंद गीली हो जाती है और बल्ले पर अच्छे से आती है इसलिए रन बनाना आसान हो जाता है।

अगर इस मैदान पर औसत स्कोर की बात करें तो ज्यादातर मुकाबले उच्च स्कोरिंग होते है और कई बार टीमें 200 रन भी बना देती है। इस मैदान पर संभावित औसत स्कोर 160 रन से ज्यादा का रहता है और अब तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर 234 रन(Narendra Modi Stadium Highest Score in T20) का है, जो भारत ने साल 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया था। वही सबसे कम स्कोर 66 रन का है, जो इसी मैच में न्यूज़ीलैंड ने बनाया था।

पिच का माहौलऔसत स्कोर
मैच जीतने की संभावना
बल्लेबाज के लिए160 से 180 के करीब
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम

मौसम का हाल भी जाने

भारत और साउथ अफ्रीका(India vs South Africa Weather Report 5th T20) के बीच मौसम की बात करें तो बारिश के कोई भी चांस नहीं है। हालांकि शाम को ठंड बढ़ने के आसार है और ओस भी काफी गिरने की संभावना है।

भारत की प्लानिंग

इस पांचवे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की रणनीति की बात करें तो उसकी निगाहें सबसे पहले ओपनिंग जोड़ी पर टिकी हुई है। अगर इस मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेलते है तो अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन को ओपनिंग में उतारा जा सकता है, इसलिए दोनों बल्लेबाजों पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी रहने वाली है। हालांकि शुभमन गिल का ये होमग्राउंड भी है और यहां नाबाद शतक भी लगा चुके है। वहीं टीम इंडिया इस मैच में सबसे ज्यादा मिडल ऑर्डर को मजबूत करके उतरने वाली है और सबसे ज्यादा उम्मीदें सूर्यकुमार यादव से रहने वाली है। जबकी गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों की कमान संभालने वाले है।

साउथ अफ्रीका की प्लानिंग

अगर अफ्रीकी टीम की बात करें तो अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई है। हालांकि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, मगर बल्लेबाजों ने ज्यादातर निराश किया है। इसलिए इस मैच में क्विंटन डी कॉक से एक बेहतर पारी की उम्मीद कर रही है और साथ में भारत की ओपनिंग जोड़ी से निपटने के लिए गेंदबाजों को रणनीति के साथ मैदान में उतार सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SA 5th T20 Playing11)

भारत- 1. अभिषेक शर्मा, 2. शुभमन गिल/संजू सैमसन, 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. शिवम दुबे, 7. जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 8. हर्षित राणा, 9. अर्शदीप सिंह, 10. कुलदीप यादव, 11. वरुण चक्रवर्ती

साउथ अफ्रीका- 1. रीज़ा हेंड्रिक्स, 2. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3. एडेन मार्कराम (कप्तान), 4. डेवाल्ड ब्रेविस, 5. ट्रिस्टन स्टब्स, 6. डोनोवन फरेरा, 7. मार्को जानसन, 8. कॉर्बिन बॉश, 9. एनरिक नॉर्टजे, 10. लुंगी एनगिडी, 11. ओटनील बार्टमैन

Q.1 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा टी20 मैच कब है?

19 दिसंबर को

Q.2 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में

Leave a Comment