IND vs SA 4th T20 Pitch Report: टीम इंडिया इस समय अपनी पुरानी लय में लौट आई है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन खेल का नजारा पेश कर रही है। भारतीय टीम ने इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में से 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और सीरीज को अपने नाम करने के लिए सिर्फ 1 मैच को जीतना जरुरी है। अगर भारत यह टी20 सीरीज अपने नाम कर लेता है तो, ये पहली बार होगा जब साउथ अफ्रीका यहां से टी20 सीरीज हारकर वापिस लौटेगी। तो आइए अब भारत और साउथ अफ्रीका चौथे मैच की पिच रिपोर्ट(India vs South Africa Pitch Report 4th T20) जान लेते है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट (IND vs SA 4th T20 Pitch Report)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है और ये मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम के 7 बजे शुरू होने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए तीनों मैचों में पिच का बहुत अहम रोल रहा है और इस मैच में भी पिच तय करने वाली है की किसको ज्यादा मदद मिलनी है।
अगर इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Ekana Cricket Stadium Pitch Report) देखें तो आमतौर पर लाल मिट्टी की पिच बनी हुई है, हालांकि इनमें थोड़ा बहुत काली मिट्टी का भी मिश्रण भी है। इसलिए यहां बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों को मदद मिलती है और आसानी से विकेट भी मिल जाती है। लखनऊ का यह मैदान बाकी सभी से अलग है, क्योंकी इसकी पिचें सपाट नहीं है और इसी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी होती है। इस पिच पर बल्लेबाज आते ही परेशानी में पड़ जाते है, क्योंकी पिच धीमी होने के कारण गेंद रुक कर आती है।
बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए ये रणनीति आती है काम
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच(Lucknow Stadium Pitch Report) भले ही गेंदबाजों की ज्यादा मदद करती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजों को भी रन बनाने का मौका देती है। हालांकि इस पिच पर वहीं बल्लेबाज कामयाब होते है, जो संभलकर और रणनीति के साथ खेलते है। इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें तो नई गेंद से पेसर्स को ज्यादा मदद मिलती है। मगर जैसे ही मैच आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स को टर्न और उछाल के कारण फायदा होता है। इस पिच पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे कलाई के स्पिनर काफी प्रभावी होते है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA Head to Head T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, इस टीम का पलड़ा भारी
टॉस और औसत स्कोर जानें
इस समय पूरे उतर भारत में ठंड का माहौल है, ऐसे में टॉस का महत्व बहुत बढ़ जाता है। अगर लखनऊ की बात करें तो दिसंबर में यहां काफी ठंड हो जाती है और शाम के मैचों में बहुत ज्यादा ओस गिरने लग जाती है। इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है, क्योंकि दूसरी पारी तक ओस ज्यादा गिर जाती है और रन बनाने में आसानी होती है। इस पिच की खास बात ये है की दिन के मैचों में बल्लेबाजों को फायदा देती है, लेकिन शाम के मैचों में ओस गिरने से कप्तानों को अपना फैसला बदलना पड़ता है। वहीं इकाना क्रिकेट स्टेडियम औसत स्कोर(Ekana Stadium Average Score) की बात करें तो 140 रन के आसपास रहता है, जो कई टीमें बना भी नहीं पाती है।
| पिच का माहौल | औसत स्कोर | मैच जीतने की संभावना |
| गेंदबाज के लिए | 135 से 140 के करीब | पहले गेंदबाजी करने वाली टीम |
पिच के हिसाब से भारत की रणनीति
लखनऊ के इस मैदान की पिच को देखते हुए भारतीय टीम में बदलाव भी हो सकते है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम को आउट होने से बचाना होगा और साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स से संभलकर खेलना होगा। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम सबसे ज्यादा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा कर सकती है, क्योंकी पिच से स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है। वहीं तीसरे स्पिनर के तौर पर शिवम दुबे को आराम देकर अक्षर पटेल को प्लेइंग11 में मौका दे सकती है।
पिच के हिसाब से साउथ अफ्रीका की रणनीति
अगर अफ्रीकी टीम की बात करें तो सीरीज में 2 मैच हारकर दबाव में आई हुई है और सीरीज को बचाने के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। साउथ अफ्रीका इस पिच को देखते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम पर अटैक कर सकती है, इसके लिए उसके पास केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया प्रमुख हथियार है। वहीं बल्लेबाजी में अफ्रीकी टीम की सबसे बड़ी चुनौती भारतीय गेंदबाजों से निपटने की है, इसलिए एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरने वाली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SA 4th T20 Playing11)
भारत- 1. अभिषेक शर्मा, 2. शुबमन गिल, 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. शिवम दुबे/अक्षर पटेल, 7. जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 8. हर्षित राणा, 9. अर्शदीप सिंह, 10. कुलदीप यादव, 11. वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका- 1. रीज़ा हेंड्रिक्स, 2. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3. एडेन मार्कराम (कप्तान), 4. डेवाल्ड ब्रेविस, 5. ट्रिस्टन स्टब्स, 6. डोनोवन फरेरा, 7. मार्को जानसन, 8. कॉर्बिन बॉश, 9. एनरिक नॉर्टजे, 10. लुंगी एनगिडी, 11. ओटनील बार्टमैन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगला टी20 मैच कब है?
17 दिसंबर को
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगला मैच कहां खेला जाएगा?
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में
परमजीत, Cricgyan के संस्थापक और मुख्य संपादक हैं और पिछले 10 वर्षों से क्रिकेट जगत को करीब से देख रहे हैं। उन्हें क्रिकेट की ताज़ा खबरें देने, पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के विश्लेषण में महारत हासिल है। इसलिए 2023 से सभी क्रिकेट प्रेमियों को सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान कर रहे हैं।










