IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा और यह मैच शाम के 7 बजे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाना है। आपको बता दे की अभी तक खेले गए दोनों टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने एक मैच जीता है, जबकी दूसरे मुकाबले में हार मिली है। अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज में बढ़त बना लेगी, मगर साउथ अफ्रीका से मुकाबला जीतना इतनी आसान बात नहीं है, क्योंकि अफ्रीकी टीम आजतक भारत में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। तो आइए अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट(India vs South Africa 3rd T20 Pitch Report) जान लेते है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SA 3rd T20 Pitch Report)
इस टी20 सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाने है, जिसका तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना है। यह मैदान काफी पुराना है और इसपर आईपीएल समेत कई इंटरनेशनल टी20 मैच भी खेले गए है। यह मैदान खूबसूरत पहाड़ों के बीच है, इसलिए खिलाड़ियों समेत सभी फैंस मैच का बहुत आनंद लेते है। इस मैदान के ऊंचाई पर होने के कारण हवाएं चलती रहती है, जो मैच में अहम रोल निभाती है। अगर पिच की बात करें तो तेज गति के साथ उछाल भी देखने को मिलता है।
यह पिच किसी भी एक विभाग को ज्यादा मदद नहीं करती है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाने के साथ ही गेंदबाजों को विकेट लेने का भी मौका देती है। यहां खेले जाने वाले मैचों में शुरूआती ओवरों में गेंद ज्यादा स्विंग होती है, इसलिए बल्लेबाज शॉट खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाते है। हालांकि बल्लेबाज एक बार नजरें जमा लेता है तो फिर अच्छा स्कोर बना लेता है। हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन बीच के ओवरों में धीमी गति से गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को आसानी से जाल में फंसा सकते है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA Head to Head T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, इस टीम का पलड़ा भारी
टॉस और औसत स्कोर के बारे में जानें
इस मैदान पर शाम के मैचों में सबसे ज्यादा भूमिका ओस की होती है, जिसके कारण टॉस भी अहम हो जाता है। इसलिए टॉस जीतने के बाद कप्तान की एक ही इच्छा होती है की पहले गेंदबाजी करना सही फैसला रहेगा। इस मैदान पर अभी तक खेले गए 11 इंटरनेशनल टी20 मैचों में से 6 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है। अगर औसत स्कोर(Dharamsala Stadium Average Score) की बात करें तो 150 रन आसानी से बन जाते है और टीम आसानी से इससे बड़ा स्कोर भी बना लेती है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 200 रन का है, जो साल 2015 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अफ्रीकी टीम ने बनाया था।
| पिच का माहौल | औसत स्कोर | मैच जीतने की संभावना |
| बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए | 140 से 150 के करीब | पहले गेंदबाजी करने वाली टीम |
मैच के दिन मौसम का हाल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका(ind vs sa 3rd t20 weather report) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच के दिन मौसम साफ रहेगा और बारिश के कोई चांस नहीं है। मौसम विभाग का कहना है दिन में हल्के-हल्के बादल छाए रहने की संभावना है और शाम को ओस गिरने के साथ ठंड भी बढ़ने वाली है।
तीसरे मुकाबले के लिए क्या होगा दोनों टीमों का प्लान
धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मुबाकले(India vs SA 3rd T20 Match) के लिए दोनों टीमें एक खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरने वाली है। इस मैदान पर ओस एक बड़ा कारक होने वाला है, जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करके विपक्षी टीम का स्कोर कम करना चाहेगी। अगर अफ्रीका की बात करें तो उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव होने वाले है, जबकी गेंदबाजी में बुमराह और अर्शदीप सिंह की स्विंग गेंदे जोखिम भरी होने वाली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- 1. अभिषेक शर्मा, 2. शुभमन गिल, 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पांड्या, 6. शिवम दुबे, 7. जितेश शर्मा (विकेट कीपर), 8. अक्षर पटेल, 9. जसप्रीत बुमराह, 10. वरुण चक्रवर्ती, 11. अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका- 1. क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), 2. एडेन मार्कराम (कप्तान), 3. ट्रिस्टन स्टब्स, 4. डेवाल्ड ब्रेविस, 5. डेविड मिलर, 6. डोनोवन फरेरा, 7. मार्को जेनसन, 8. केशव महाराज, 9. लुथो सिपामला, 10. लुंगी एनगिडी, 11. एनरिक नोर्त्जे
भारत साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में पिच से किसको मदद मिलेगी?
बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद मिलेगी
परमजीत, Cricgyan के संस्थापक और मुख्य संपादक हैं और पिछले 10 वर्षों से क्रिकेट जगत को करीब से देख रहे हैं। उन्हें क्रिकेट की ताज़ा खबरें देने, पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के विश्लेषण में महारत हासिल है। इसलिए 2023 से सभी क्रिकेट प्रेमियों को सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान कर रहे हैं।










