IND vs NZ T20 Squad 2026: भारत और न्यूज़ीलैंड की टी20 स्क्वाड का हुआ ऐलान, इन धाकड़ खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IND vs NZ T20 Squad 2026: हाल ही में बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इन दोनों के लिए कुल 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा(india squad for new zealand t20) की गई है और न्यूज़ीलैंड ने भी इस टी20 सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड घोषित कर दी है।

IND vs NZ T20 Squad 2026: भारत और न्यूज़ीलैंड की टी20 स्क्वाड का हुआ ऐलान, इन धाकड़ खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand T20 Series 2026)

दोनों देशों के बीच यह टी20 सीरीज काफी समय बाद हो रही है और इसमें कुल 5 मुकाबले खेले जाने है। अगर पहले की बात करें तो दोनों के बीच साल 2023 में टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसको टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं इस बार यह सीरीज भारत के साथ न्यूज़ीलैंड के लिए भी बहुत अहम है, क्योंकी इसके खत्म होने के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, इसलिए दोनों टीमों के पास तैयारी करने का अच्छा मौका है।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 शेड्यूल (India vs New Zealand T20 Schedule 2026)

टीम इंडिया और कीवी टीम के बीच इस टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होने वाली है और पहला मैच(IND vs NZ 1st Match Start Date) नागपुर में खेला जाना है। जबकी दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर और तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद 28 जनवरी को चौथे मैच में विशाखापत्तनम में टक्कर होने वाली है और आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ये पांचों मुकाबले शाम के 7 बजे खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- WPL 2026 Full Schedule List: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का शेड्यूल देखें, साथ में सभी टीमों की स्क्वाड भी जानें

भारत और न्यूज़ीलैंड टी20 स्क्वाड (IND vs NZ T20 Squad 2026)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया का ऐलान(india t20 squad for new zealand 2026) करके सबको चौंका दिया है। बीसीसीआई ने इस टी20 सीरीज और आगामी वर्ल्ड कप के लिए कुल 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है, जिसमें कई घातक खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

इस स्क्वाड(india t20 world cup squad 2026) के ऐलान के बाद शुभमन गिल का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकी खराब प्रदर्शन के कारण इस सीरीज के साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर कर दिया गया है। वहीं करीब 2 साल बाद ईशान किशन की भी वापसी हुई है और फिनिशर का रोल निभाने के लिए रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है।

भारत की टी20 स्क्वाड (India T20 Squad 2026 for NZ)
खिलाड़ी का नामभूमिका
मुख्य लक्ष्य
अभिषेक शर्मासलामी बल्लेबाज
पावरप्ले में विस्फोटक शुरुआत देना
संजू सैमसन (WK)विकेटकीपर / बल्लेबाज
निरंतरता दिखाना और लंबी पारियां खेलना
सूर्यकुमार यादव (C)कप्तान / मध्यक्रम बल्लेबाज
टीम का सफल नेतृत्व करना और कप्तानी पारी खेलना
ईशान किशन (WK)विकेटकीपर / बल्लेबाज
वापसी के बाद अपनी फॉर्म और आक्रामकता साबित करना
तिलक वर्मामध्यक्रम बल्लेबाज
पारी को संभालना और बीच के ओवरों में गति बढ़ाना
रिंकू सिंहफिनिशर
अंतिम ओवरों में मैच जिताना और स्ट्राइक रोटेट करना
अक्षर पटेल (VC)उप-कप्तान / स्पिन ऑलराउंडर
किफायती गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में तेजी से रन बनाना
हार्दिक पांड्याऑलराउंडर
गेम-चेंजर की भूमिका निभाना (बल्ले और गेंद दोनों से)
शिवम दुबेऑलराउंडर
स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाना और विकेट निकालना
अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
नई गेंद से स्विंग और अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर
हर्षित राणातेज गेंदबाज
अपनी गति और वैरिएशन से बल्लेबाजों को परेशान करना
वाशिंगटन सुंदरस्पिन ऑलराउंडर
पावरप्ले में किफायती गेंदबाजी और बल्लेबाजी में गहराई देना
कुलदीप यादवरिस्ट स्पिनर
बीच के ओवरों में विकेट चटकाना
वरुण चक्रवर्तीमिस्ट्री स्पिनर
अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को भ्रमित करना और डॉट गेंदे डालना
जसप्रीत बुमराहमुख्य तेज गेंदबाज
शुरुआती विकेट लेना और डेथ ओवरों में रनों पर लगाम लगाना
न्यूज़ीलैंड की टी20 स्क्वाड (New Zealand T20 Squad 2026 for India)
खिलाड़ी का नामभूमिका
मुख्य लक्ष्य
डेवोन कॉनवेसलामी बल्लेबाज
पारी की शुरुआत में स्थिरता देना और लंबी पारी खेलना
फिन एलनविस्फोटक ओपनर
पहले ही ओवर से भारतीय गेंदबाजों पर हावी होना
मिशेल सैंटनर (C)कप्तान / स्पिन ऑलराउंडर
अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाजों को रोकना और चतुराई से कप्तानी करना
डैरिल मिचेलअनुभवी ऑलराउंडर
एंकर की भूमिका निभाना और जरूरत पड़ने पर विकेट निकालना
रचिन रवींद्रऑलराउंडर
भारतीय पिचों के अपने अनुभव का फायदा उठाना (बैट और बॉल दोनों से)
ग्लेन फिलिप्समध्यक्रम बल्लेबाज / फील्डर
अपनी ताकतवर हिटिंग और चीते जैसी फील्डिंग से मैच का रुख बदलना
टॉम ब्लंडेल (WK)विकेटकीपर / बल्लेबाज
विकेट के पीछे मजबूती देना और मध्यक्रम को संभालना
मार्क चैपमैनमध्यक्रम बल्लेबाज
स्पिन के खिलाफ तेजी से रन बनाना
जोश क्लार्कसनऑलराउंडर
निचले क्रम में आकर बड़े शॉट लगाना
लॉकी फर्ग्यूसनएक्सप्रेस पेसर
अपनी 150+ kmph की रफ्तार से बल्लेबाजों को डराना
ईश सोढ़ीलेग स्पिनर
बीच के ओवरों में गुगली से विकेट चटकाना
जैकब डफीतेज गेंदबाज
डेथ ओवरों में विविधता (Variations) दिखाना
माइकल ब्रेसवेलस्पिन ऑलराउंडर
ऑफ-स्पिन से रन रोकना और बल्लेबाजी में गहराई देना
ट्रेंट बोल्टमुख्य तेज गेंदबाज
नई गेंद से भारतीय ओपनर्स (अभिषेक/संजू) के विकेट लेना
मैट हेनरीतेज गेंदबाज
सटीक लाइन-लेंथ से दबाव बनाए रखना

भारत और न्यूज़ीलैंड का इस सीरीज में लक्ष्य

  • दरअसल टीम इंडिया को इस सीरीज के दम पर ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग11 तैयार करनी है, इसलिए सभी खिलाड़ियों को परखा जाएगा।
  • इसके साथ ही इस सीरीज में उन खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है जिनको काफी समय बाद मौका मिला है, जिनमें संजू सैमसन और ईशान किशन शामिल है।
  • इस सीरीज में सभी की नजरें सूर्यकुमार यादव पर टिकी रहने वाली है, क्योंकी लगातार फ्लॉप चल रहे है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में लौटना जरुरी है।
  • इसके साथ ही टीम इंडिया अपने घरेलू मैदानों पर खेलकर आगामी टीम वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी पक्का करना चाहती है।
  • जबकी न्यूज़ीलैंड का अहम लक्ष्य भी भारत की पिचों पर खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में अपनी राह आसान करना है।

Q.1 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत का कप्तान किसे चुना गया है?

Ans. सूर्यकुमार यादव को

Q.2 भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?

Ans. 21 जनवरी को

 

You Might Also Like

Leave a Comment