IND vs NZ ODI Squad 2026: भारत और न्यूज़ीलैंड की वनडे स्क्वाड देखें, लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की वापसी हुई

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IND vs NZ ODI Squad 2026: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है और इस सीरीज के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। दोनों देशों के बीच जब भी सीरीज खेली जाती है तो फैंस का उत्साह काफी बढ़ जाता है और दोनों टीमों के बीच मुकाबले बहुत रोमांचक हो जाते है।

IND vs NZ ODI Squad 2026

भारत और न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI Series 2026)

दरअसल यह सीरीज साल 2026 में टीम इंडिया की पहली सीरीज होने वाली है और वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए इसका बहुत महत्व होने वाला है। हालांकि इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। अगर भारत और न्यूज़ीलैंड की बात करें तो साल 2025 में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ वनडे सीरीज खेलने वाली है। इसके अलावा भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी और आने वाले समय के लिए युवा खिलाड़ियों को निखारने का भी ये अच्छा मौका है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026: सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, अक्षर पटेल को हटाकर 14 करोड़ वाले को कप्तानी सौंपी

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Head to Head in ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड का वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, सिर्फ इतना है अंतर

भारत और न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल (IND vs NZ ODI Schedule 2026)

दरअसल दोनों देशों के बीच इस वनडे सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जाने है और पहले मैच की शुरुआत 11 जनवरी(India vs New zealand 1st ODI Start Date) से वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में होने वाली है। इस स्टेडियम में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है, जिसको लेकर सभी फैंस में जोश भरा हुआ है। वहीं दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम, इंदौर में दोपहर के 1:30 बजे खेला जाएगा।

मैचतारीखसमयस्थान
पहला वनडे11 जनवरी 2026दोपहर 1:30 बजे
कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026दोपहर 1:30 बजे
निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026दोपहर 1:30 बजे
होलकर स्टेडियम, इंदौर

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Full Schedule 2026: दोनों टीमों का वनडे और टी20 शेड्यूल देखें

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे टीम 2026 (IND vs NZ ODI Squad 2026)

भारतीय टीम मैनेजमेंट का कहना है की इस वनडे सीरीज के साथ ही हम अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां कर रहे है, इसलिए हमने सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों(IND vs NZ ODI 2026 Squad) को भी मौका दिया है। अगर भारतीय टीम की बात करें तो इस सीरीज(India vs New Zealand ODI Squad 2026) में सबके पसंदीदा खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आने वाले है।

इन दोनों के अलावा काफी समय से क्रिकेट दूर रहने वाले मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है। वहीं विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है और ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। जबकी न्यूज़ीलैंड की बात करें तो केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज भी खेलने वाले है।

भारत की संभावित वनडे स्क्वाड (India ODI Squad for NZ 2026)

श्रेणीखिलाड़ी का नामभूमिका
कप्तानशुभमन गिल
सलामी बल्लेबाज और कप्तान
उप-कप्तानहार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर (उप-कप्तान)
बल्लेबाजरोहित शर्मासलामी बल्लेबाज
बल्लेबाजविराट कोहलीअनुभवी मध्यक्रम
बल्लेबाजश्रेयस अय्यर
मध्यक्रम (चोट के बाद वापसी)
बल्लेबाजरिंकू सिंहफिनिशर
विकेटकीपरऋषभ पंतमुख्य विकेटकीपर
विकेटकीपरकेएल राहुल
विकेटकीपर / मध्यक्रम
ऑलराउंडरअक्षर पटेल / रविंद्र जडेजास्पिन ऑलराउंडर
ऑलराउंडरवाशिंगटन सुंदरस्पिन ऑलराउंडर
स्पिनरकुलदीप यादव
मुख्य स्पिनर (चाइनामैन)
तेज गेंदबाजजसप्रीत बुमराहमुख्य तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजमोहम्मद सिराजतेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजमोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज (फिटनेस के आधार पर)
तेज गेंदबाजअर्शदीप सिंह / हर्षित राणायुवा तेज गेंदबाज

न्यूज़ीलैंड की संभावित वनडे स्क्वाड (NZ ODI Squad for IND 2026)

श्रेणीखिलाड़ी
मुख्य भूमिका
बल्लेबाजकेन विलियमसन
मुख्य बल्लेबाज (नंबर 3)
विकेटकीपरडेवोन कॉनवे
सलामी बल्लेबाज (बाएं हाथ)
बल्लेबाजविल यंग
टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
ऑलराउंडरडेरिल मिचेल
मध्यक्रम (तेज बल्लेबाजी)
विकेटकीपरटॉम लैथम
उप-कप्तान और अनुभवी कीपर
ऑलराउंडरमिचेल सेंटनर
कप्तान और स्पिन ऑलराउंडर
ऑलराउंडररचिन रवींद्र
स्पिन ऑलराउंडर
बल्लेबाजग्लेन फिलिप्स
आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन
ऑलराउंडरमाइकल ब्रेसवेल
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर
स्पिनरईश सोढ़ीमुख्य लेग स्पिनर
तेज गेंदबाजमैट हेनरी
शुरुआती स्विंग गेंदबाज
तेज गेंदबाजलॉकी फर्ग्यूसन
एक्सप्रेस स्पीड (150+ kmph)
तेज गेंदबाजटिम साउदी
अनुभवी तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजविल ओ’रूर्के
लंबे कद के तेज गेंदबाज

ये भी पढ़ें- WPL 2026 Full Schedule List: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का शेड्यूल देखें, साथ में सभी टीमों की स्क्वाड भी जानें

सीरीज से जुड़ी जरूरी बातें-

  • इस वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए चुना गया वडोदरा का कोटाम्बी स्टेडियम सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकी इस मैदान पर 15 साल के लंबे इंजतार के बाद इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है।
  • भले ही ये वनडे सीरीज(India vs New Zealand ODI Series 2026) है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए इससे कुछ खिलाड़ियों को चुन सकता है।
  • भारत और न्यूज़ीलैंड आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने हुए थे, इसलिए कीवी टीम इस सीरीज में उस हार का बदला लेने के लिए तैयार है।
  • इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान(India ODI Captain for NZ 2026) चुना गया है ताकी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में उनको मजबूत दावेदारी के साथ पेश कर सकें।

Q.1 भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कब है?

11 जनवरी को

Q.2 भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान किसे चुना गया है?

शुभमान गिल को

You Might Also Like

Leave a Comment