IND vs NZ 1st ODI Playing11: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी फाइनल प्लेइंग 11 तैयार कर ली है, जिसमें कई खूंखार खिलाड़ियों किया गया है। इस प्लेइंग 11 में एक ऐसे युवा खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है, जिसके बारे में जानकर न्यूज़ीलैंड खेमे में खलबली मच गई है।

दरअसल भारतीय टीम और कीवी टीम लंबे अंतराल के बाद एकदिवसीय सीरीज खेल रही है और इसके बाद टी20 सीरीज भी खेलने वाली है। हालांकि ये वनडे सीरीज है, लेकिन इसमें कई खिलाड़ी ऐसे है जो फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा है और उनके लिए तैयारी करने का अच्छा मौका है।
IND vs NZ पहले वनडे के लिए भारत की ‘खूंखार’ प्लेइंग-11 तैयार
भारत और न्यूज़ीलैंड(India vs New Zealand 1st ODI) के बीच 11 जनवरी को वडोदरा में पहला मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आपको बता दे की वडोदरा में करीब 15 साल बाद मैच खेला जा रहा है, इसलिए यह मैदान दोनों टीमों के लिए नया है। मगर टीम इंडिया(Team India) इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहती है और इसके लिए उसने अपनी खूंखार प्लेइंग 11 तैयार की है। इस प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसके बारे में जानकर कीवियों में दहशत बन गई है।
इस युवा खिलाड़ी की एंट्री से न्यूजीलैंड के खेमे में मची खलबली
भले ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे है, लेकिन इन दोनों से ज्यादा दहशत शुभमन गिल की बनी हुई है। हालांकि टी20 में गिल का बल्ला शांत रहा है, लेकिन जब भी वनडे फॉर्मेट की बात होती है और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच होता है तो गिल का बल्ला आग उगलता है। इससे पहले भी शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया हुआ है और मैदान में चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता अब न्यूज़ीलैंड पर भारी पड़ने वाली है। इसी के चलते कीवी टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी माना है की शुरूआती ओवरों में गिल को रोक पाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
इस तरह होगी भारत की संभावित खूंखार प्लेइंग 11
इस वनडे सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए कप्तानी सौंपी है और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) समेत रविंद्र जडेजा भी इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले है।
- अगर इस मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल(Shubman Gill) मिलकर शुरुआत करने वाले है और ये दोनों बल्लेबाज एक बार नजरें जमा लेते है तो विरोधी टीम को इनको आउट करने के लिए पसीने निकल आते है।
- जबकी मध्यक्रम का भार संभालने के लिए विराट कोहली है, जिनका न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन है और 6 शतक लगा चुके है। जबकी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर भी मध्यक्रम की जिम्मेदारी रहने वाली है।
- वहीं ऑलराउंडर्स का पूरा जिम्मा उठाने के लिए रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर है और ये दोनों स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी शानदार करते है।
- इसके अलावा टीम इंडिया के लिए अहम स्पिनर और तेज गेंदबाजी का रोल कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह निभाने वाले है। अगर कुलदीप की बात करें तो कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में नचाने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Most ODI Runs: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप-10 लिस्ट देखें
परमजीत, Cricgyan के संस्थापक और मुख्य संपादक हैं और पिछले 10 वर्षों से क्रिकेट जगत को करीब से देख रहे हैं। उन्हें क्रिकेट की ताज़ा खबरें देने, पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के विश्लेषण में महारत हासिल है। इसलिए 2023 से सभी क्रिकेट प्रेमियों को सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान कर रहे हैं।








