IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में भी हार सकती है टीम इंडिया, इन 3 बड़े कारणों से खौफ में है सभी खिलाड़ी

IND vs ENG 2nd Test Match: इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट भी हाथ से निकलता हुआ नजर आ रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू होने वाला है, मगर इससे पहले टीम इंडिया के लिए 3 मुसीबत खड़ी हो गई है जिसके बाद सभी खिलाड़ी डरे हुए है।

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में भी हार सकती है टीम इंडिया, इन 3 बड़े कारणों से खौफ में है सभी खिलाड़ी

IND vs ENG 2nd Test

दरअसल टीम इंडिया पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेल रही है। हालांकि पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन गेंदबाजी में बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और फील्डिंग में भी कमियां नजर आई थी। अब दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया बर्मिंघम का रिकॉर्ड देखकर सहमी हुई है।

पहला कारण

भारतीय टीम का दूसरे टेस्ट मैच में हारने का सबसे बड़ा कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) है। इस मुकाबले में बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है, क्योंकि सीरीज शुरू होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था की बुमराह सिर्फ 3 मुकाबले खेलने वाले है। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है की कौनसे तीन मुकाबले खेलने वाले है। अगर बुमराह बर्मिंघम टेस्ट से बाहर हो जाते है तो टीम इंडिया को अंग्रेजों से पार पाना मुश्किल हो जाएगा।

दूसरा कारण

टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच हारने का एक और कारण बर्मिंघम का मैदान है। यह स्टेडियम हमेशा से ही भारत के लिए नुकसानदायक रहा है, क्योंकि टीम इंडिया ने यहां 8 मैच खेले है, जिनमें से एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है। भारत ने इस मैदान पर आखरी टेस्ट मैच 3 साल पहले खेला था, जिसमें 7 विकेट से हार मिली थी। इसलिए इस मैदान का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों को रास नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें- T20 क्रिकेट में भारत के 10 सबसे बड़े रन चेज यहां देखें, टीम इंडिया को रोकने में नाकाम हुई ये टीमें

तीसरा कारण

दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत धाकड़ बल्लेबाज जो रूट बनने वाले है, क्योंकि बर्मिंघम के इस मैदान पर हमेशा ही उनका बल्ला चला है। रूट ने यहां 9 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े है, जबकी 920 रन बनाएं है। अगर भारत के खिलाफ रूट का रिकॉर्ड देखें तो 2 मैचों में 267 रन बनाएं है और नाबाद 142 रन की पारी भी खेली हुई है।

क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment