एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान पर हुई एफआईआर ने सबको चौंका दिया है और नौबत यहां तक आ गई है की जेल भी जाना पड़ सकता है। यह पूर्व कप्तान दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और अपने करियर में 900 से ज्यादा विकेट ले चुका है।
एशिया कप 2025 से पहले जेल जाएंगे पूर्व कप्तान
दरअसल एशिया कप(Asia Cup 2025) की शुरुआत अगले महीने 9 तारीख से होने वाली है और इसके लिए सभी देशों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी अपनी टीम घोषित की है, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। मगर इसी बीच आई एक बड़ी खबर ने सबको चौंका दिया है, क्योंकी सट्टेबाजी ऐप का प्रमोशन करने के लिए पूर्व कप्तान पर एफआईआर दर्ज की गई है।
सट्टेबाजी ऐप के लिए प्रमोशन करने पर हुई FIR
जिस पूर्व कप्तान पर सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करने के लिए एफआईआर हुई है, वो खतरनाक गेंदबाज वसीम अकरम है। पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को दुनियाभर के शुमार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वासिम अकरम(Wasim Akram Fir) पर लाहौर की राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें मुहम्मद फैज नाम के एक शख्स ने शिकायत में कहा है की वसीम अकरम ने एक विदेशी ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रमोशन किया है। इसके अलावा इस शख्स ने अकरम पर बतौर ब्रांड एंबेसडर काम करने का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 की टीम देखकर इन 4 क्रिकेटर्स का ठनका माथा, जल्द ही टीम इंडिया को कहेंगे अलविदा
वसीम अकरम की मुश्किलें बढ़ी
लाहौर में शिकायत दर्ज होने के बाद अकरम को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है और उन्हें जेल में जाना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक वसीम अकरम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल वसीम एशिया कप 2025 के लिए अपने बयानों के कारण सुर्खियों में है और उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैचों के लेकर भी बड़ा स्टेटमेंट दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है की भारत पीछे हट सकता है लेकिन पाकिस्तान अपना खेल जारी रखेगा।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की तारीख और समय जानें, दोनों देशों की फुल स्क्वाड भी देखें