ENG-W vs SA-W Dream11 Prediction: वर्ल्ड कप के 4th मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर टिकी है सबकी नजरें, पिच को जानना भी है जरूरी

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

ENG-W vs SA-W Dream11 Prediction Hindi: भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के तीन मैच खेले जा चुके है और चौथा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने वाली है और दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में है, इसलिए इनके बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है.

ENG-W vs SA-W Dream11 Prediction Hindi

ENG-W vs SA-W Today Match Details-

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच यह मैच 3 अक्टूबर को भारतीय समय अनुसार दोपहर के 3 बजे शुरू होगा और इसका आयोजन गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

सीरीज- ICC Womens ODI World Cup, 2025
मैच- England Women vs South Africa Women
तारीख- 03-10-2025
समय- दोपहर के 3:00 बजे
स्थान- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम
कहां देखें- Jiostar

ENG-W vs SA-W Pitch Report Today Match Hindi-

गुवाहाटी के इस मैदान पर विमेंस वर्ल्ड कप का यह दूसरा मैच खेला जा रहा है। इससे पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें पिच ने बल्लेबाजों की ज्यादा मदद की थी और स्कोर 269 रन तक पहुंच गया था। हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल हुई थी, इसलिए आज के मैच में भी पिच पिछले मुकाबले की तरह रहने की संभावना है। वहीं पहले मैच में गिरे 18 विकेटों में से तेज गेंदबाजों को सिर्फ 2 विकेट मिले थे।

ENG-W vs SA-W Weather Report Today Match Hindi-

पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में बारिश का मौसम चल रहा है और इस मुकाबले में भी 58% बारिश का अनुमान बताया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में भी बारिश आई थी, जिसके कारण मैच थोड़ी देर के लिए रोका गया था।

ENG-W vs SA-W Head To Head Record ODI-

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच कुल 46 वनडे मुकाबले खेले गए है, जिनमें से इंग्लैंड ने 35 जीते है और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 10 मैचों में जीत नसीब हुई है। इन दोनों टीमों के बीच एक मैच में कोई नतीजा भी नहीं निकला है।

टीम मैच जीत हार
इंग्लैंड 46 35 10
साउथ अफ्रीका 46 10 35

ENG-W vs SA-W Last 5 Match Records-

टीम मैच
इंग्लैंड W,W,L,W,W
साउथ अफ्रीका L,L,W,L,L

डिस्क्लेमर- इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जाने वाले इस मैच की जानकारी सिर्फ एक्सपर्ट की राय के अनुसार दी गई है। इसलिए सोच-समझकर ही टीम बनाएं और रिस्क लेने से भी बचें।

ये भी पढ़ें- एशिया कप का बाप कौन है? भारत और पाकिस्तान में कौन सबसे आगे

You Might Also Like

Leave a Comment