IPL 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद भी खूब चर्चा में है, क्योंकि इसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलने के साथ ही कुछ खिलाड़ियों को भी निराशा हाथ लगी है। वहीं इस मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी तगड़ा दांव खेला और सस्ते में 5 खिलाड़ियों को खरीद कर तहलका मचा दिया।
IPL 2025
इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और उनके बदले में नए खिलाड़ियों की तलाश में थी। इस बार सीएसके ने अपने पुराने खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की भी घर वापसी कराई है। अश्विन 10 सालों बाद चेन्नई में शामिल हुए है और उन्हें 9.75 करोड़ रुपए दिए गए है। चेन्नई ने इस मेगा ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों को खरीदा है और इनके लिए उसके पास सिर्फ 55 करोड़ का पर्स बाकी था।
चेन्नई सुपर किंग्स को सस्ते में मिल गए ये 5 खिलाड़ी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने कम बजट में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा है। इन खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें कम पैसे मिले है, लेकिन चेन्नई को चैंपियन बनाने का दम रखते है। इनमें पहले खिलाड़ी दीपक हुडा है, जिनको सीएसके ने सिर्फ 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा है। जबकी दूसरे खिलाड़ी विजय शंकर है, जो बेहतरीन ऑलराउंडर है और सिर्फ 1.2 करोड़ में चेन्नई में शामिल हो गए है। इसके अलावा इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर सैम करन भी 2.4 करोड़ में खरीदे गए है।
एक तो सिर्फ 30 लाख में खरीदा
इन खिलाड़ियों के अलावा चेन्नई ने युवा खिलाड़ियों को भी खरीदा है, जिनको बहुत कम पैसे दिए गए है। चेन्नई ने युवा खिलाड़ी वंश बेदी को 55 लाख दिए है, जबकि शेख रशीद को 30 लाख में खरीदा है।
CSK फुल स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
3 thoughts on “IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को सस्ते में मिल गए ये 5 खिलाड़ी, एक तो सिर्फ 30 लाख में खरीदा”