CHE vs RR Pitch Report: दिल्ली में होगी छक्कों की बारिश या फिर विकेटों का लगेगा तांता, आज के मैच की पिच रिपोर्ट जाने

CHE vs RR Pitch Report Today Match: आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी दो बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दिल्ली में आमने-सामने होने वाली है। यह मुकाबला राजस्थान का आखरी मैच है, जबकी चेन्नई का एक और मुकाबला बच जाएगा।

CHE vs RR Pitch Report: दिल्ली में होगी छक्कों की बारिश या फिर विकेटों का लगेगा तांता, आज के मैच की पिच रिपोर्ट जाने

CHE vs RR Pitch Report-

आईपीएल 2025 का 62वां मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा, जो की चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला जाना है। यह मैच 20 मई को शाम के 7:30 बजे शुरू होगा और पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में पिच का अहम रोल होना है। दिल्ली का यह मैदान भारत के सबसे छोटे मैदानों में से एक माना जाता है और इसकी पिच भी काफी अच्छी बनी हुई है। इस पिच पर ज्यादा दरारें नहीं है और यह बिल्कुल समतल है, इसलिए गेंद सीधी बल्ले पर आती है। इस पिच पर ज्यादातर मैचों में मिजाज कैसा रहता है इस बारे में जान लेते है-

  • यह पिच काली मिट्टी से बनाई गई है और इस मिट्टी की पिच कठोर होने के साथ स्पॉट भी होती है, जिसके कारण बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है।
  • यह पिच नई गेंद से शुरुआती ओवरों में पेसर्स को मदद करती है, जबकी बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी फायदा पहुंचाती है।
  • अगर मैच शाम को होता है तो ओस का अहम रोल हो जाता है, जिसके कारण स्पिनर्स को कम मदद मिलती है और बल्लेबाजों को फायदा होता है।
  • इस मैदान की बॉउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं है, इसलिए बल्लेबाज आसानी से गेंद को बॉउंड्री के पार पहुंचा देते है।

औसत स्कोर और जीत औसत

दिल्ली का यह मैदान सभी आंकड़ों में बेहतर है, क्योंकि यहां औसत स्कोर भी अच्छा रहता है और जीत औसत भी बढ़िया है। इस मैदान पर अभी तक आईपीएल के 90 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके है, जिनमें पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत औसत लगभग समान है। इसके अलावा औसत स्कोर 165 रन से ज्यादा का रहता है और कई बार टीमें 200 रन भी आसानी से बना लेती है। आईपीएल में इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 266 रन का बना है, जबकी सबसे कम स्कोर 83 रन का है।

आईपीएल में मैदान के कुछ आंकड़े

  • इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर ऋषभ पंत और क्रिस गेल ने बनाया है, ये दोनों बल्लेबाज 128 रन की पारी खेल चुके है।
  • जबकी गेंदबाजी में सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
  • इस मैदान पर रन काफी तेजी से बनते है और आंकड़ों के अनुसार 8.55 रन प्रति ओवर की औसत रहती है।
  • इस मैदान की ऑउटफील्ड बहुत तेज मानी जाती है और गेंद बॉउंड्री तक पहुंचने में कुछ ही सेकंड लेती है।

ड्रीम11 टीम के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें- join now

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment