Cricket News in Hindi: यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज की जमकर धुनाई की गई है। इस तेज गेंदबाज को स्विंग का किंग माना जाता है और इसके ओवर की सभी 6 गेंदों पर चौके-छक्कों की बारिश हुई है।
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर धुनाई
काफी सालों बाद टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है और 10 अगस्त को यूएई के साथ अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है। हाल ही में कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है और शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं कुछ अच्छे खिलाड़ियों को इस बार भी निराशा हाथ लगी है और इनमें से एक भुवनेश्वर कुमार भी है। भुवनेश्वर फिलहाल यूपी टी20 लीग में खेल रहे है, जहां उनको एक ओवर की सभी गेंदों पर चौके-छक्कों की मार पड़ी है।
लगातार 6 गेंदों पर खाए चौके-छक्के
जब भी भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाजों की बात होती है तो भुवनेश्वर कुमार का नाम जरूर लिया जाता है। हालांकि भुवनेश्वर काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है, मगर जब भी टीम इंडिया संकट में होती थी तो भुवनेश्वर कुमार को ही गेंद सौंपी जाती थी। फिलहाल यूपी टी20 लीग में भुवनेश्वर लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेल रहे है और 27 अगस्त को खेले गए मुकाबले में जमकर धुनाई हुई है।0
इस मैच में मेरठ मावेरिक्स की तरफ से खेल रहे ऋतुराज शर्मा ने मैच के 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़ दिए और बाकी की 4 गेंदों पर चौके ठोककर सबको हैरत में डाल दिया। इस मैच में ऋतुराज शर्मा ने 37 गेंदों पर नाबाद 74 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया।