IND vs WI: काफी समय से नजरअंदाज किए जा रहे होनहार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के लिए अच्छी खबर आई है। अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने उनको बड़ी जिम्मेदारी देकर कप्तान नियुक्त किया है। अय्यर के अलावा कई और खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हुए है।

श्रेयस अय्यर पर मेहरबान हुआ BCCI
टीम इंडिया(Team India) फिलहाल एशिया कप दौरे पर गई हुई है और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में खेलेगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान किया था तो श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने के कारण चारों तरफ तहलका मच गया था। अय्यर का चयन नहीं होने से कुछ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और काफी फैंस नाराज हो गए थे और बीसीसीआई के इस फैसले का कड़ा विरोध भी किया था।
इस मामले को बढ़ता देख बीसीसीआई ने भी सफाई देते हुए कहा था की श्रेयस अय्यर काफी अच्छे खिलाड़ी है, लेकिन हमारे पास पहले से ही खिलाड़ी मौजूद है इसलिए उनको टीम से बाहर रखा गया है। मगर अब फैंस की नाराजगी को दूर करने के लिए बीसीसीआई ने सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने के साथ ही अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप कर बड़ा काम कर दिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी
भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप के दौरे पर व्यस्त है और उसके बाद आगामी सीरीज के लिए आगे की रणनीति तैयार करेगी। मगर इसी बीच टीम मैनेजमेंट ने भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) को कप्तान और शुभमन गिल(Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया गया है। अय्यर को आईपीएल में बेहतरीन कप्तानी करने का फल मिला है और अब इस सीरीज में भी टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले है।
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की संभावित टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल(कप्तान) साई सुदर्शन, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), आकाश दीप, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
परमजीत, Cricgyan के संस्थापक और मुख्य संपादक हैं और पिछले 10 वर्षों से क्रिकेट जगत को करीब से देख रहे हैं। उन्हें क्रिकेट की ताज़ा खबरें देने, पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के विश्लेषण में महारत हासिल है। इसलिए 2023 से सभी क्रिकेट प्रेमियों को सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान कर रहे हैं।









