IPL 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और अब बीसीसीआई कभी भी इसके शुरू होने की तारीखों का ऐलान कर सकता है। मगर उससे पहले मुंबई इंडियंस ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को खरीदकर सबको चौंका दिया है, जो आईपीएल में बाकी टीमों के लिए काल बनने वाले है।
IPL 2025 Mumbai Indians
बीसीसीआई ने हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन आयोजित कराया था, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई। अब BCCI आईपीएल के लिए तैयारियों में जुट गया है और कभी भी इसकी तारीखों का ऐलान कर सकता है। एक खबर के अनुसार IPL 2025 को मार्च के आखिर में शुरू किया जा सकता है और मई महीने के आखिर में समाप्त किया जा सकता है।
मगर उससे पहले सभी टीमें अपनी मजबूत प्लेइंग 11 बनाने में जुट गई है। वहीं मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) ने भी 3 खतरनाक खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी सबसे धाकड़ प्लेइंग 11 तैयार कर ली है। ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में गदर मचाने को तैयार है और रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक प्रदर्शन करने वाले है।
मुंबई इंडियंस के ये 3 खिलाड़ी बनेंगे बाकी टीमों के लिए काल
आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का लचर प्रदर्शन रहा था और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। मगर इस बार वह ये गलती दोबारा नहीं दोहराना चाहती है, इसलिए उसने मेगा ऑक्शन में घातक खिलाड़ियों को खरीदा है। मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को खरीदा है, जिन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए खेलते हुए तूफानी शतक ठोका था। इसके बावजूद आरसीबी ने विल जैक्स को रिलीज करके बहुत बड़ी गलती कर दी, मगर मुंबई इंडियंस ने मौके का फायदा उठाते हुए विल जैक्स को मेगा ऑक्शन में खरीद लिया।
इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने अपने ही खिलाड़ी नमन धीर को RTM के जरिए खरीदा है। नमन धीर एक खतरनाक ऑलराउंडर है, जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते है। वहीं मुंबई(Mumbai Indians) ने चेनई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज दीपक चाहर को भी खरीद कर तहलका मचा दिया है। दीपक चाहर यॉर्कर और स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते है, जो किसी भी खिलाड़ी को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते है। इसलिए आईपीएल 2025 में ये तीनों खिलाड़ी बाकी सभी टीमों पर भारी पड़ने वाले है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आरसीबी फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, विराट कोहली के साथ ओपनिंग करता नजर आएगा ये धाकड़ बल्लेबाज
2 thoughts on “IPL 2025: रोहित-सूर्या और बुमराह नहीं, मुंबई इंडियंस के ये 3 खिलाड़ी बनेंगे बाकी टीमों के लिए काल, अकेले पलट देते है मैच का पासा”