IND vs NZ 1st ODI: कोटाम्बी की पिच का ‘सीक्रेट’ आया सामने, टॉस जीतकर कप्तान को क्यों लेना होगा यह फैसला?

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IND vs NZ 1st ODI Pitch Report: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2026 को खेला जाना है। ये मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा और पहली बार यहां कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है, इसलिए इस मैदान की पिच का सीक्रेट जानकर हर कोई हैरान रहने वाला है।

IND vs NZ 1st ODI Pitch Report

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पिच रिपोर्ट (IND vs NZ 1st ODI Pitch Report)

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले की पिच रिपोर्ट(India vs New Zealand Pitch Report 1st ODI) की बात करें तो यह मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैदान दोनों टीमों के लिए बिल्कुल नया है, इसलिए दोनों टीमों के लिए इस पिच के बारे में जानना महत्वपूर्ण है। अगर क्रिकेट एक्सपर्ट की बात करें तो उनका मानना है की इस मैदान की पिच पर काली मिट्टी का उपयोग किया गया है, जिसके कारण बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा होने वाला है। वहीं एक्सपर्ट का मानना है की यह पिच बिल्कुल नई है, इसलिए इसकी सतह काफी सख्त और ताजी होने वाली है।

कोटाम्बी की पिच का ‘सीक्रेट’ आया सामने

कोटाम्बी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Kotambi Stadium Pitch Report) को लेकर एक्सपर्ट ने जो नया सीक्रेट बताया है वो ओस को लेकर है, क्योंकी इस समय ठंड का पूरा जोर है और शाम के समय ओस गिरने की पूरी संभावना है। हालांकि दोपहर के समय में पिच पर हल्की नमी होती है, जिसके कारण गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है।

टॉस जीतकर कप्तान को क्यों लेना होगा यह फैसला

इस मैच में पिच के साथ टॉस भी अहम भूमिका निभाने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों के लिए मैदान बिल्कुल नया है और इसके आंकड़े भी अभी तक किसी को नहीं पता है। इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान ओस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है और दूसरी पारी में आसानी से लक्ष्य को चेज किया जा सकता है। इसकी अहम वजह ओस ही है, क्योंकी दूसरी पारी में अगर ओस गिरती है तो बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और आसानी से लक्ष्य को चेज भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Most ODI Runs: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप-10 लिस्ट देखें

पेसर्स या स्पिनर्स किसको मिलेगी मदद

कोटाम्बी स्टेडियम की पिच को लेकर एक्सपर्ट का एक और दावा है की मैच की पहली पारी में हल्की नमी और नई गेंद होने के कारण पेसर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है। मगर जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी तो पेसर्स को विकेट लेने में मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन स्पिनर्स को सफलता जल्दी मिल सकती है। इसके अलावा दूसरी पारी की बात करें तो पेसर्स और स्पिनर्स को विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

पिच का माहौलऔसत स्कोर
मैच जीतने की संभावना
बल्लेबाज के लिए250 से 270 के करीब
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम

क्या मौसम बनेगा विलेन

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 11 जनवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है, जिसे जानकर सभी फैंस काफी खुश हो गए है। मौसम विभाग का कहना है की मैच के दिन आसमान बिल्कुल साफ रहने वाला है और दोपहर के समय अच्छी धूप भी निकलने वाली है। मगर जैसे ही शाम होगी तो ओस गिरना शुरू हो जाएगी और हल्की ठंड भी बढ़ जाएगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालें

भारत- 1. रोहित शर्मा, 2. शुभमन गिल (कप्तान), 3. विराट कोहली, 4. श्रेयस अय्यर, 5. केएल राहुल (विकेटकीपर), 6. रविंद्र जडेजा, 7. नितीश कुमार रेड्डी, 8. वाशिंगटन सुंदर, 9. कुलदीप यादव, 10. मोहम्मद सिराज, 11. अर्शदीप सिंह

न्यूज़ीलैंड- 1. डेवोन कॉनवे, 2. विल यंग, 3. हेनरी निकोल्स, 4. डैरिल मिचेल, 5. ग्लेन फिलिप्स, 6. माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), 7. जोश क्लार्कसन, 8. मिचेल सेंटनर, 9. काइल जैमिसन, 10. ईश सोढ़ी, 11. मैट हेनरी

FAQ-

प्रश्न 1: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कहां और कब खेला जाएगा?

उत्तर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी 2026 को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में दोपहर को खेला जाएगा।

प्रश्न 2: कोटाम्बी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी है?

उत्तर: कोटाम्बी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है और सतह सपाट होने के कारण अच्छा स्कोर भी बन सकता है।

Leave a Comment