IND vs NZ ODI Series 2026: कल होगा टीम इंडिया का ऐलान! मोहम्मद शमी की वापसी तय, ऋषभ पंत पर लटकी तलवार?

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

IND vs NZ ODI Series 2026 Announcement: न्यूजीलैंड के साथ शुरू होने जा रही आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 3 जनवरी को किया जा सकता है और इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने पूरी तैयारी कर ली है। इस सीरीज में मोहम्मद शमी को शामिल करने की चर्चा तेज बनी हुई है और पंत दमदार खिलाड़ी को बाहर करने पर भी विचार किया जा रहा है।

IND vs NZ ODI Series 2026, Mohammed Shami, Rishab Pant

IND vs NZ ODI Series 2026: कल होगा टीम इंडिया का ऐलान

दरअसल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच करीब 2 साल बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका आगाज 9 दिसंबर से होने वाला है। इन दोनों देशों के बीच इस साल की यह पहली सीरीज है, जिसमें कुल 3 मुकाबले खेले जाने है और ये सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी, जिसके लिए अपनी-अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

मगर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा पेंच वनडे सीरीज को लेकर फंसा हुआ है, क्योंकि कई दमदार खिलाड़ियों ने इस सीरीज के लिए दावेदारी ठोक दी है। मगर मैनेजमेंट चाहता है की युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए और भविष्य के लिए खिलाड़ियों की तलाश कम हो जाए।

मोहम्मद शमी की वापसी तय

इस वनडे सीरीज के सीरीज के लिए सबसे ज्यादा चर्चित नाम मोहम्मद शमी का चल रहा है, क्योंकी शमी(Mohammed Shami) ने फिजिकल टेस्ट भी पास कर लिया है और हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। शमी फिलहाल नेट पर जमकर पसीना बहा रहे है, जिसके बाद उनको टीम में शामिल करने की मांग बढ़ गई है। शमी करीब 1 साल से टीम से बाहर चल रहे है और लगातार उनको नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन अब वापसी पक्की मानी जा रही है।

ऋषभ पंत पर लटकी तलवार

वहीं दूसरी तरफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया(Team India) के ऐलान होने से पहले ऋषभ पंत पर भी तलवार लटक गई है और इसकी बड़ी वजह उनकी फॉर्म है। हालांकि पंत टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते है, मगर सीमित ओवरों में हमेशा संघर्ष करते हुए देखे जाते है। इसलिए टीम मैनेजमेंट पंत(Rishab Pant) की जगह केएल राहुल या फिर ईशान किशन को मौका दे सकते है और इस दौड़ में संजू सैमसन भी शामिल है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, सिर्फ इतना है अंतर

You Might Also Like

Leave a Comment