IND vs NZ Most ODI Runs: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप-10 लिस्ट देखें

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

IND vs NZ ODI Runs List: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 9 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। इस वनडे सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाने है और दोनों टीमों के बीच लंबे अंतराल के बाद यह सीरीज खेली जानी है। मगर क्या आप जानते है की भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाएं है, इसलिए हम आपके लिए टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट(Most Runs in India vs New Zealand ODI) लेकर आए है।

IND vs NZ Most ODI Runs: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप-10 लिस्ट देखें

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे में सबसे ज्यादा रन (IND vs NZ Most ODI Runs List)

वनडे क्रिकेट के इतिहास में जब भी इन दोनों देशों के बीच वनडे मुकाबले खेले जाते है तो काफी रोमांचक होते है। हालांकि भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों का दबदबा हमेशा से रहा है और इस टॉप 10 लिस्ट(India vs New Zealand ODI Most Runs List) में भी ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी है।

1. सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर और क्रिकेट के भगवान का दर्जा पाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर में सभी टीमों पर भारी पड़े है, जिनमें न्यूज़ीलैंड भी शामिल है। क्रिकेट के इस युग में ऐसी कोई भी टीम नहीं है, जिसके खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने रिकॉर्ड नहीं बनाए हो। अगर वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 42 मैचों में 46.05 की औसत से 1750 रन(sachin tendulkar odi runs against new zealand) बनाएं है। सचिन ने ये मुकाबले साल 1990 से 2009 के बीच खेले थे, जिनमें 5 शतकों के साथ 8 अर्धशतक भी लगाएं है और नाबाद 186 रन का हाईएस्ट स्कोर भी बनाया था।

2. विराट कोहली

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों वे विराट कोहली(Virat Kohli ODI runs against NZ) दूसरे पायदान पर पहुंच चुके है। साल 2010 से शुरू हुआ कोहली का ये सफर आज भी जारी है और इस वनडे सीरीज में भी रनों की बरसात कर सकते है। विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 33 मुकाबलों में 1657 रन बनाएं है, जिनमें सबसे ज्यादा 6 शतक(Virat Kohli ODI Century against New Zealand) और 9 अर्धशतक भी शामिल है।

जबकी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 154 रन(virat kohli highest score in odi against new zealand) का है। अगर क्रिकेट इतिहास की बात करें तो विराट कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी है जो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे है और कई रिकार्ड्स पीछे भी छोड़ दिए है। वहीं फिलहाल की बात करें तो कोहली को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 94 रन की जरुरत है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Head to Head in ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड का वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, सिर्फ इतना है अंतर

3. रॉस टेलर

न्यूज़ीलैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपने समय में कई टीमों को परेशान कर रखा था, जिसमें टीम इंडिया भी शामिल है। रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ 35 वनडे मुकाबले खेले हुए है, जिनमें 44.75 के औसत से 1385 रन बनाएं है। रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ 3 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाएं है और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 112 रन का है।

4. केन विलियमसन

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी केन विलियमसन भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले(most runs in ind vs nz odi series) चौथे खिलाड़ी है। केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में कीवी टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अगर विलियमसन के रनों की बात करें तो साल 2010 से अभी तक 31 मैचों में 44.25 के औसत से 1239 रन बना चुके है और अभी तक 1 शतक के साथ सबसे ज्यादा 11 अर्धशतक भी लगाए है। भारत के खिलाफ केन विलियमसन का हाईएस्ट स्कोर 118 रन का है, जो साल 2016 में बनाया था।

5. नाथन एस्टल

न्यूज़ीलैंड का यह महान क्रिकेटर भारत के खिलाफ वनडे ज्यादा रन बनाने वाला पहला कीवी खिलाड़ी बना था। इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते हुए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 शतक भी लगाएं हुए है। अगर रनों की बात करें तो साल 1995 से 2005 के बीच कुल 31 मैच खेले थे, जिनमें 43.10 के औसत से 1207 रन बनाए थे और 120 रन का हाईएस्ट स्कोर भी बनाया था।

पूरी लिस्ट देखें (Top 10 run scorers in IND vs NZ ODI)-
खिलाड़ीमैचरनऔसतशतक/अर्धशतकसाल
सचिन तेंदुलकर(IND)421,75046.055/81990-2009
विराट कोहली(IND)331,65755.236/92010-2026
रॉस टेलर(NZ)351,38547.753/82009-2020
केन विलियमसन(NZ)31123944.251/82010-2025
नाथन एस्टल(NZ)291,20743.15/51995-2005
वीरेंद्र सहवाग(IND)231,15752.596/32001-2010
मोहम्मद अजहरुद्दीन(IND)401,11836.061/71985-1999
स्टीफन फ्लेमिंग(NZ)40109832.290/91994-2005
सौरव गांगुली(IND)321,07935.963/61997-2005
रोहित शर्मा(IND)31107338.322/62009-2025

वनडे से जुड़े कुछ रिकॉर्ड-

  • भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाएं है, मगर विराट कोहली उनसे कुछ रन ही पीछे है और इस रिकॉर्ड तोड़ को सकते है।
  • भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा शतक(ind vs nz most odi century) वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने 6-6 शतक लगाए है और कोहली इस सीरीज में आगे निकल सकते है।
  • इन दोनों टीमों के बीच टॉप 10 खिलाड़ियों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा औसत से रन बनाएं है।
  • भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के(ind vs nz most odi sixes) लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 47 छक्के लगाए है।

FAQ-

Q.1 भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं है?

Ans. सचिन तेंदुलकर ने

Q.2 विराट कोहली ने वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कितने रन बनाएं है?

Ans. 1657 रन

You Might Also Like

Leave a Comment