IPL 2026: आरसीबी का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है, टॉप-10 लिस्ट देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

RCB Most Expensive Player in IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन इस बार 16 दिसंबर को दुबई में आयोजित हुआ है, जिसमें कुल 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है। हालांकि इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश से कुल 1355 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था, मगर बीसीसीआई की तरफ से 369 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए गए थे। अगर आरसीबी की बात करें तो कई दमदार खिलाड़ियों को खरीदकर(rcb ka sabse mehnga khiladi 2026) अपनी स्क्वाड को और भी मजबूत कर लिया है।

आरसीबी का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है IPL 2026

आरसीबी का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है IPL 2026 में

वैसे तो कई खिलाड़ी ऐसे है जो इस नीलामी से पहले ही आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए है, क्योंकी इन खिलाड़ियों को महंगे दामों में रिटेन किया गया था। हालांकि हम आपको इस ऑक्शन में आरसीबी द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी और रिटेन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में आरसीबी ने कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें कई खिलाड़ी तो उनके बेस प्राइस में ही मिल गए है। वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए आरसीबी ने मोटी रकम खर्च की है। तो आइए अब इन 8 खिलाड़ियों(ipl 2026 most expensive player in rcb) के नाम जान लेते है।

1. वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर काफी चर्चा में थे, क्योंकी शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे की इस बार भी बड़ी बोली लग सकती है। मगर ऑक्शन में ज्यादा टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और रेस में दो-तीन टीमें ही आगे आई। वेंकटेश अय्यर के लिए सबसे ज्यादा आरसीबी ने रूचि दिखाई और केकेआर को मात देते हुए 7 करोड़(Venkatesh Iyer RCB price IPL 2026) में अपने नाम कर लिया। अगर वेंकटेश अय्यर की बात करें तो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले खिलाड़ी है, क्योंकी पिछले सीजन में 20 करोड़ से ज्यादा लेकर खेले थे। हालांकि इस बार की नीलामी में आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को अपना मध्यकर्म मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया है।

2. मंगेश यादव

भारत के इस युवा गेंदबाज ने आरसीबी में शामिल होकर तहलका मचा दिया है और 5.20 करोड़(Mangesh Yadav RCB auction price 2026) की रकम लेकर सबको चौंका दिया है। इस युवा खिलाड़ी को तेज गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है और आरसीबी ने भुनेश्वर कुमार का साथ देने के लिए इसे खरीदा है। मंगेश यादव के लिए आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर हुई थी। महज 30 लाख से शुरू हुई ये बोली धीरे-धीरे करोड़ों में पहुंच गई थी, मगर आखिरी में आरसीबी ने बाजी मार ली थी।

3. जेकब डफी

न्यूज़ीलैंड का ये खिलाड़ी आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हो गया था, मगर दूसरे राउंड में किस्मत चमक गई और आरसीबी ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीद लिया। जेकब डफी का ये पहला आईपीएल सीजन होगा और इनके आने से आरसीबी का गेंदबाजी क्रम और भी मजबूत हो जाएगा। जेकब डफी के लिए ऑक्शन में किसी भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई थी, इसलिए आरसीबी को बेस प्राइस में ही अच्छा खिलाड़ी मिल गया है।

खिलाड़ीकीमतभूमिका 
देश
वेंकटेश अय्यर₹7 करोड़ऑलराउंडरभारत
मंगेश यादव₹5.20 करोड़ऑलराउंडरभारत
जैकब डफी₹2 करोड़तेज गेंदबाजन्यूजीलैंड
जॉर्डन कॉक्स₹75 लाखविकेटकीपर-बल्लेबाजइंग्लैंड
सात्विक देसवाल₹30 लाखऑलराउंडरभारत
विकी ओस्तवाल₹30 लाखऑलराउंडरभारत
कनिष्क चौहान₹30 लाखऑलराउंडरभारत
विहान मल्होत्रा₹30 लाखऑलराउंडरभारत

ये भी पढ़ें- IPL 2026 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट देखें, इस अनजान खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली

IPL 2026 में आरसीबी के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी-

टॉप-10खिलाड़ी का नामकीमतदेशभूमिका
1विराट कोहली21 करोड़भारतबल्लेबाज
2जॉश हेज़लवुड12.5 करोड़ऑस्ट्रेलियातेज गेंदबाज
3फिल साल्ट11.5 करोड़इंग्लैंड
विकेटकीपर-बल्लेबाज
4रजत पाटीदार (कप्तान)11 करोड़भारतबल्लेबाज/कप्तान
5जितेश शर्मा11 करोड़भारत
विकेटकीपर-बल्लेबाज
6भुवनेश्वर कुमार10.75 करोड़भारततेज गेंदबाज
7क्रुणाल पांड्या5.75 करोड़भारतऑलराउंडर
8यश दयाल5 करोड़भारततेज गेंदबाज
9टिम डेविड3 करोड़ऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
10सुयश शर्मा2.60 करोड़भारतस्पिनर

IPL 2026 के लिए आरसीबी की रणनीति

  • आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आरसीबी ने अपने मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान दिया है, इसलिए उसने वेंकटेश अय्यर पर दांव खेला है।
  • वेंकटेश अय्यर के आने ने आरसीबी का मध्यक्रम तो मजबूत होगा ही और साथ में रजत पाटीदार को भी फायदा होने वाला है, क्योंकी दोनों घरेलू क्रिकेट एक साथ खेलते आए है।
  • इस नीलामी(RCB highest paid player 2026 list) में आरसीबी ने कई तेज गेंदबाजों को खरीदकर अपना तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत किया है, जो आगामी सीजन में किसी भी टीम की कमर तोड़ने के लिए तैयार है।
  • इसके अलावा आरसीबी ने अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बोली लगाई है, ताकी आने वाले समय के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार हो सकें।

IPL 2026 में आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 (RCB Playing 11 2026)

1. विराट कोहली, 2. देवदत्त पडिक्कल, 3. रजत पाटीदार (कप्तान), 4. फिल सॉल्ट, 5. टिम डेविड, 6. वेंकटेश अय्यर, 7. क्रुणाल पंड्या, 8. जोश हेजलवुड, 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. सुयश शर्मा, 11. मंगेश यादव

IPL 2026 आरसीबी स्क्वाड (RCB Full Squad 2026)

बल्लेबाज- विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जॉर्डन कॉक्स

ऑलराउंडर- कटेश अय्यर, मंगेश यादव, सात्विक देसवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, कनिष्क चौहान, विहान मल्होत्रा, क्रुणाल पंड्या, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह और अभिनंदन सिंह

गेंदबाज- जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, जैकब डफी, सुयश शर्मा, विकी ओस्तवाल

Q.1 आईपीएल 2026 में आरसीबी का सबसे महंगा खिलाड़ी कौनसा है?

Ans. वेंकटेश अय्यर

Q.2 आईपीएल 2026 में वेंकटेश अय्यर को किस टीम ने खरीदा है?

Ans. आरसीबी ने

You Might Also Like

Leave a Comment