RCB vs CSK Head to Head: आरसीबी और सीएसके का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, आज भी आगे है ये टीम

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

RCB vs CSK Head to Head Record Hindi: आईपीएल की सबसे चर्चित टीम आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स इस समय करोड़ों फैंस के दिलों में धड़कती है। जब ये दोनों टीमें खेलती है तो आईपीएल का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें बहुत बार आमने-सामने हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते है की कौनसी टीम का पलड़ा भारी है। तो आइए अब सीएसके और आरसीबी का हेड टू हेड रिकॉर्ड(CSK vs RCB Head to Head Record) जान लेते है।

RCB vs CSK Head to Head Record Hindi:

आरसीबी और सीएसके का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें(RCB vs CSK Head to Head in IPL)

ये तो सभी जानते है की चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सबसे सफल टीम के तौर पर जाना जाता है और आरसीबी को फैंस के दिलों पर राज करने के लिए जाना जाता है। इन दोनों टीमों को सबसे ज्यादा विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के कारण जाना जाता है, क्योंकी आरसीबी को फैंस कोहली के कारण पसंद करते है जबकी चेन्नई को धोनी के कारण पसंद किया जाता है। इन दोनों टीमों को आईपीएल में एक और नाम से जाना जाता है जो की ‘सदर्न डर्बी’ है, क्योंकी ये दोनों टीमें दक्षिण भारत से आती है। तो आइए अब इनके आंकड़े देख लेते है और साथ में एक-दूसरे के खिलाफ इनका सर्वोच्च स्कोर और कम स्कोर भी जान लेते है।

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक कुल 35 मुकाबले खेले है और इन मुकाबलों में 13 आरसीबी ने और 21 चेन्नई ने जीते है। इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच रद्द भी हुआ था, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला था। अगर आरसीबी की बात करें तो चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस से भी हेड टू हेड रिकॉर्ड में पीछे है। हालांकि ये दोनों टीमें अपने होमग्राउंड पर भारी पड़ती है, तो ये रिकॉर्ड भी देख लेते है।

टीम मैच जीते हारे बेनतीजा
आरसीबी 35 13 21 1
चेन्नई सुपर किंग्स 35 21 13 1

पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड (RCB vs CSK Last 5 Match Head to Head Records)

अगर आरसीबी और चेन्नई के बीच पिछले पांच मैचों का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो आरसीबी का पलड़ा भारी है। इन 5 मैचों में से आरसीबी ने 3 और चेन्नई ने 2 जीते है और आरसीबी ने ये तीनों मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते है।

टीम मैच जीते हारे बेनतीजा
आरसीबी 5 3 2 0
चेन्नई सुपर किंग्स 5 2 3 0

ये भी पढ़ें- Virat Kohli IPL Price List: साल 2008 से 2026 तक विराट कोहली की आईपीएल सैलरी जानें, इस साल मिले है सबसे ज्यादा रुपए

दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर और कम स्कोर

इन दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर(rcb vs csk highest score) देखें तो साल 2023 में आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ 218 रन का बनाया था। जबकी इसी साल चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ 226 रन का बनाया था। वहीं आरसीबी का चेन्नई के खिलाफ सबसे कम स्कोर 70 रन का है और चेन्नई का सबसे कम स्कोर 112 रन का है।

टीम हाईएस्ट स्कोर साल कम स्कोर साल
आरसीबी 218 रन 2023 70 रन 2019
चेन्नई सुपर किंग्स 226 रन 2023 112 रन 2008

आरसीबी का अपने होमग्राउंड पर चेन्नई के खिलाफ प्रदर्शन

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(rcb vs csk head to head in chinnaswamy stadium) हमेशा से ही आरसीबी का पसंदीदा मैदान रहा है और यहां उसका पलड़ा भारी रहता है। मगर चेन्नई सुपर किंग्स ही अकेली ऐसी टीम है, जिसने यहां भी आरसीबी को टक्कर दी है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 11 मैच खेले गए है और दोनों ने 5-5 मैच जीते है, जबकी एक मैच रद्द हुआ है। इस मैदान पर आरसीबी का चेन्नई के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 218 रन का है, जो साल 2023 में बनाया था।

चेन्नई का अपने होमग्राउंड पर आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन

अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल इतिहास में हमेशा से ही आरसीबी पर भारी पड़ती आई है। अगर चेन्नई के होमग्राउंड एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम(rcb vs csk head to head in chepauk) का रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 10 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से सीएसके ने 8 और आरसीबी ने सिर्फ 2 मुकाबले जिते है। आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ पहला मैच साल 2008 में जीता था और उसके 17 साल बाद 2025 में जीता है। चेन्नई सुपर किंग्स का इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 208 रन का है, जो साल 2012 में बनाया था।

आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स में से किस टीम ने ज्यादा मैच जीते है?

चेन्नई सुपर किंग्स ने

आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स में किसका पलड़ा भारी है?

चेन्नई सुपर किंग्स का

You Might Also Like

Leave a Comment