IPL 2025 Points Table List: आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल देखें, इस टीम ने अचानक लगाई थी लंबी छलांग

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IPL 2025 Points Table List: आईपीएल 2025 का ये सीजन हमेशा ही फैंस के दिलों में धड़कता रहेगा, क्योंकी आरसीबी ने पहली बार इसके खिताब पर कब्जा किया था। मगर क्या आपको पता है की आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़े फेरबदल हुए थे और जो टीमें शुरुआत में टॉप में चल रही थी, वो सीजन खत्म होते-होते प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। तो आइए आईपीएल 2025 की अंक तालिका देख लेते है, जिसमें सभी 10 टीमों का प्रदर्शन दिया गया है।

IPL 2025 Points Table All Team List

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल देखें (IPL 2025 Points Table All Team List)

टीम खेले जीत हार बेनतीजा अंक नेट रन रेट
पंजाब किंग्स (Q) 14 9 4 1 19 +0.372
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Q) 14 9 4 1 19 +0.301
गुजरात टाइटन्स (Q) 14 9 5 0 18 +0.254
मुंबई इंडियंस (Q) 14 8 6 0 16 +1.142
दिल्ली कैपिटल्स (E) 14 7 6 1 15 +0.011
सनराइजर्स हैदराबाद (E) 14 6 7 1 13 -0.241
लखनऊ सुपर जायंट्स (E) 14 6 8 0 12 -0.376
कोलकाता नाइट राइडर्स (E) 14 5 7 2 12 -0.305
राजस्थान रॉयल्स (E) 14 4 10 0 8 -0.549
चेन्नई सुपर किंग्स (E) 14 4 10 0 8 -0.647

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-10 लिस्ट में पहली बार हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

ये भी पढ़ें- IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है? साथ में टॉप-10 लिस्ट भी देखें

क्वालीफायर मुकाबलों का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में दो क्वालीफायर मुकाबले खेले गए थे, जिनमें से पहले क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई थी। ये दोनों टीमें आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी, इसलिए पहला क्वालीफायर मुकाबला इन दोनों के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन पर ऑलआउट हो गई थी और आरसीबी ने सिर्फ 10 ओवर में मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली थी।

जबकी दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से पहले तीसरे और चौथे नंबर वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस विजेता रही थी। इसके बाद पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया और पंजाब ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी।

फाइनल मैच का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर रहने के बाद पंजाब किंग्स और आरसीबी फाइनल में आमने-सामने हुई थी। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच(RCB vs PBKS Final 2025) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाएं थे। इस मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाएं थे। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने भी बहुत संघर्ष किया था, लेकिन 6 रन से मुकाबला हार गई थी और चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया था।

इन टीमों ने किया निराश

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो कुछ बड़ी टीमें है, जिन्होंने निराशजनक प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया था। हालांकि इन टीमों में राजस्थान एक ऐसी टीम थी, जो शुरू में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। मगर धीरे-धीरे सभी मैच हार गई और पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर पहुंच गई थी। वहीं पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सबसे लास्ट पायदान पर रही और अब तक का अपना सबसे निराशजनक प्रदर्शन करके सभी फैंस का दिल तोड़ दिया था।

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौनसी टीम थी?

पंजाब किंग्स

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा नेट रन रेट किस टीम का था?

मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2025 का फाइनल कौनसी टीम ने जीता था?

आरसीबी ने

Leave a Comment