IPL 2026 RCB Full Squad: आईपीएल 2026 में आरसीबी की फुल स्क्वॉड देखें, सभी खिलाड़ियों का प्राइस भी जानें

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

IPL 2026 RCB Full Squad List: पिछली बार की विजेता टीम आरसीबी अब आईपीएल 2026 में भी धमाल मचाने को तैयार है और इसके लिए उसने अपनी सबसे खतरनाक स्क्वाड तैयार कर ली है। आरसीबी की ये टीम आईपीएल 2026 में सभी टीमों के पसीने छुड़ाने के लिए तैयार है और एक बार फिर से ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए बेताब है।

IPL 2026 RCB Full Squad: आईपीएल 2026 में आरसीबी की फुल स्क्वॉड देखें

आईपीएल 2026 में आरसीबी की फुल स्क्वॉड देखें

आपको बता दे की आरसीबी का 18 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियन बनने का सपना साकार हुआ था। आरसीबी को चैंपियन बनाने में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा था, इसलिए उसने अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए है और कुछ ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है। मगर आरसीबी अब इन खिलाड़ियों की कमी आईपीएल 2026 के ऑक्शन में पूरी करने वाली है। तो आइए अब आरसीबी की पूरी स्क्वाड(RCB Squad 2026) देख लेते है और सभी खिलाड़ियों की कीमत भी जान लेते है।

IPL 2026 RCB Full Squad List With Price-

खिलाड़ी का नाम भूमिका कीमत
अधिग्रहण
विराट कोहली बल्लेबाज ₹21 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
रजत पाटीदार बल्लेबाज ₹11 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
जोश हेजलवुड तेज गेंदबाज ₹12.50 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
फिल साल्ट विकेटकीपर/बल्लेबाज ₹11.50 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
जितेश शर्मा विकेटकीपर/बल्लेबाज ₹11.00 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज ₹10.75 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
रसिख डार तेज गेंदबाज ₹6.00 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
क्रुणाल पांड्या ऑलराउंडर ₹5.75 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
यश दयाल गेंदबाज ₹5 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
टिम डेविड ऑलराउंडर/बल्लेबाज ₹3.00 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
जैकब बेथेल ऑलराउंडर ₹2.60 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
सुयश शर्मा स्पिन गेंदबाज ₹2.60 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाज ₹2.00 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
नुवान तुषारा तेज गेंदबाज ₹1.60 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
रोमारियो शेफर्ड ऑलराउंडर ₹1.50 करोड़ रिटेन खिलाड़ी
स्वप्निल सिंह ऑलराउंडर ₹50 लाख रिटेन खिलाड़ी
अभिनंदन सिंह गेंदबाज ₹30 लाख रिटेन खिलाड़ी

इस बार भी आरसीबी का पलड़ा भारी

पिछले सीजन में आरसीबी(RCB) ने सभी टीमों को धूल चटाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी उठाई थी। पिछले सीजन में आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम से लेकर ऑलराउंडर और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया था। ऐसे में सभी खिलाड़ियों में पहले से जोश भरा हुआ है और आईपीएल 2026 में भी पूरे दमखम के साथ उतरने वाले है। वहीं आईपीएल के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हर सीजन की तरह इस बार भी सभी टीमों पर भारी पड़ने वाले है और गेंदबाजी में भुनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदे टीम के लिए बहुत काम आने वाली है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli IPL Price List: साल 2008 से 2026 तक विराट कोहली की आईपीएल सैलरी जानें, इस साल मिले है सबसे ज्यादा रुपए

आरसीबी को इन 2 टीमों से खतरा

वैसे तो आरसीबी(RCB) इस समय खतरनाक खिलाड़ियों से भरी हुई है, मगर आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने उसे खूब परेशान किया है। ये दोनों टीमें ही आरसीबी की राह मुश्किल करती है और कई बार चैंपियन बनने का सपना भी तोड़ चुकी है। अगर चेन्नई की बात करें तो उसके पास महेंद्र सिंह धोनी है, जिनको आरसीबी के हर खिलाड़ी की कमी पता है। इसलिए चेन्नई आसानी से मैच को अपने नाम कर लेती है। वहीं मुंबई इंडियंस में कई खूंखार खिलाड़ी है, जो आरसीबी की उम्मीदों पर कभी भी पानी फेर देते है।

आईपीएल इतिहास में आरसीबी का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?

आईपीएल इतिहास में आरसीबी का सबसे महंगा खिलाड़ी विराट कोहली है।

आईपीएल में आरसीबी का बाप कौन है?

आईपीएल में आरसीबी का बाप विराट कोहली माना जाता है।

Leave a Comment