IPL 2026 RCB Released Players List: आरसीबी की रिलीज लिस्ट में ये विदेशी खिलाड़ी सबसे आगे, इन खिलाड़ियों को भी बाहर किया गया

By Sahil Joshi

Updated On:

Follow Us

IPL 2026 RCB Released Players List: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होने से पहले आरसीबी ने भी अपने खेमे में बड़े बदलाव किए है। इसके लिए आरसीबी ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। अब इन खिलाड़ियों को रिलीज करके आरसीबी ने ऑक्शन पर नजरें जमा ली है और नए खिलाड़ियों पर मोटा पैसा खर्च करने की योजना बना रही है।

IPL 2026 RCB Released Players List: आरसीबी की रिलीज लिस्ट में ये विदेशी खिलाड़ी सबसे आगे, इन खिलाड़ियों को भी बाहर किया गया

आरसीबी की रिलीज लिस्ट में ये विदेशी खिलाड़ी सबसे आगे

दरअसल कुछ दिन पहले बीसीसीआई की तरफ से सभी टीमों को खिलाड़ियों के रिटेन करने और रिलीज करने की अंतिम तारीख दी गई थी। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार सभी टीमों को 15 नवंबर तक का समय दिया गया है। हालांकि कुछ टीमों ने अपने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है और अब आरसीबी ने लिस्ट जारी(rcb released players list ipl 2026) करके सबको चौंका दिया है।

आगामी सीजन के मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सबसे विदेशी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को सबसे पहले बाहर का रास्ता दिखाया है। लियाम लिविंगस्टोन को आरसीबी ने 8 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर खरीदा था, लेकिन उसके ये पैसे पानी की तरह बह गए और लियाम लिविंगस्टोन की तरफ से निराशा ही हाथ लगी थी। इसलिए आरसीबी लिविंगस्टोन को रिलीज करके अन्य किसी ऑलराउंडर पर दांव खेलना चाहती है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 CSK Trade News: सीएसके की ट्रेड लिस्ट में इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे, बदले में मिला ये धांसू खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों को भी बाहर किया गया(IPL 2026 RCB Released Players List)

आरसीबी ने आईपीएल 2026 की रिलीज लिस्ट में सिर्फ उन खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो ज्यादा पैसे लेकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और जिन्हें बहुत कम मैच खेलने का मौका मिला था। आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को रिलीज करके अपने पर्स में अच्छा पैसा बचा लिया है, जो मिनी ऑक्शन में बहुत काम आने वाला है। आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन के अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को भी रिलीज किया है, जिनको पिछले सीजन में दो मैच खेलने का मौका ही मिला था। जबकी बल्लेबाजी क्रम से मयंक अग्रवाल को रिलीज किया जा सकता है, जो पिछले सीजन में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे।

बाकी के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-

खिलाड़ी का नामभूमिकासंभावित कारण
लियाम लिविंगस्टोनविदेशी ऑलराउंडर8 करोड़ की रकम के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं किया
लुंगी एनगिडीविदेशी तेज गेंदबाजकम मैच खेलने का मौका मिला
नुवान तुषाराविदेशी तेज गेंदबाजकम मैच खेले और औसत भी खराब रहा
रसिख सलाम डारतेज गेंदबाजप्लेइंग11 में मौका नहीं मिलना
टिम सीफर्टविकेटकीपर-बल्लेबाजटीम में पहले से विकेटकीपर है।
मयंक अग्रवालबल्लेबाजरिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे।

 

आरसीबी का आगे का प्लान

इन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके आरसीबी ने अपने पर्स का बजट बढ़ा लिया है। अब आरसीबी आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसा खर्च कर सकती है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है की आरसीबी दो से तीन खिलाड़ियों को ट्रेड करने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Auction Start Date: इस दिन होगा आईपीएल 2026 का ऑक्शन, स्थान और समय सारिणी भी देखें

Leave a Comment