IPL 2026 PBKS Retained Players List: श्रेयस अय्यर समेत ये 11 धाकड़ खिलाड़ी हुए रिटेन, इंग्लैंड का खूंखार बल्लेबाज भी शामिल

By Pooja Kumari

Updated On:

Follow Us

IPL 2026 PBKS Retained Players List: पिछले सीजन में उपविजेता रही पंजाब किंग्स इस बार कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है और इसके लिए टीम में बदलाव करने शुरू कर दिए है। पंजाब किंग्स ने इस बार भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है और उनको रिटेन किया है। पंजाब ने आगामी सीजन के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर समेत 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 3 विदेशी खिलाड़ी है।

IPL 2026 PBKS Retained Players List: श्रेयस अय्यर समेत ये 11 धाकड़ खिलाड़ी हुए रिटेन

अय्यर समेत 11 खिलाड़ी रिटेन किए गए(PBKS Retained List IPL 2026)

1. श्रेयस अय्यर

पिछले साल केकेआर द्वारा अय्यर को रिलीज करने के बाद पंजाब किंग्स ने बड़ी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था। हालांकि श्रेयस अय्यर ने भी पंजाब किंग्स को निराश नहीं किया और बल्ले के साथ बेहतरीन कप्तानी करते हुए फाइनल में पहुंचाया था। पिछले सीजन में अय्यर पंजाब किंग्स के लिए मध्यक्रम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए और अपनी कप्तानी के कारण पूरे सीजन चर्चा में रहें थे। इसलिए पंजाब इस बार भी श्रेयस अय्यर को रिटेन(Punjab Kings Retained List 2026) करके फिर से कप्तानी सौंप सकती है।

2. अर्शदीप सिंह

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक अर्शदीप सिंह पर पंजाब किंग्स ने फिर से भरोसा जताया है। अर्शदीप सिंह को शुरूआती ओवरों में विकेट लेने के लिए जाना जाता है और साथ में डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट भी माना जाता है। अर्शदीप सिंह के पास वाइड यॉर्कर कराने की क्षमता है और काफी तेज गति से भी गेंदबाजी करते है। पंजाब किंग्स के गेंदबाजी क्रम में अर्शदीप सबसे ज्यादा अहम गेंदबाज है, इसलिए इस बार भी रिटेन किए गए है।

3. प्रभसिमरन सिंह

टी20 फॉर्मेट के नए उभरते हुए सितारें प्रभसिमरन सिंह भी इस बार रिटेन किए गए है। अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर के बाद प्रभसिमरन सिंह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पिछले साल 17 मैचों में 549 रन बनाकर प्रभसिमरन सिंह टॉप-10 लिस्ट में भी शामिल थे। पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान था, इसलिए आगामी सीजन के लिए रिटेन किया गया है।

4. शशांक सिंह

पंजाब किंग्स के मध्यक्रम को संभालने वाले शशांक सिंह भी आईपीएल 2026 के लिए रिटेन किए गए है। शशांक सिंह को उनकी काबिलियत के कारण पंजाब ने अपने साथ रखा है, क्योंकी मैच फिनिशर की भूमिका निभाना उन्हें अच्छे से आता है। अगर पिछले सीजन फाइनल की बात करें तो आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने ही आरसीबी और उसके फैंस की धड़कने बढ़ाई थी। हालांकि पंजाब किंग्स का सपना अधूरा रह गया, लेकिन शशांक सिंह ने तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया था।

5. प्रियंश आर्य

पंजाब किंग्स के इस युवा बल्लेबाज नई पिछले सीजन में शानदार शतक ठोककर हर किसी को हैरत में डाल दिया था। इसके साथ ही प्रियंश आर्य नई पूरे सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 मैचों में 179.24 के स्ट्राइक रेट 475 रन बनाएं थे। इसलिए पंजाब किंग्स के पास इस खिलाड़ी से अच्छा और कोई ऑप्शन नहीं है, इसलिए आगामी सीजन के लिए रिटेन किया गया है।

सभी 11 खिलाड़ियों की लिस्ट(IPL 2026 Punjab Kings Retention List)

खिलाड़ीभूमिका
कारण
श्रेयस अय्यरबल्लेबाज/कप्तानबेहतरीन कप्तान और शानदार बल्लेबाज
अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाजडेथ ओवर के स्पेशलिस्ट
प्रभसिमरन सिंह
विकेटकीपर-बल्लेबाज
विस्फोटक ओपनर
शशांक सिंहबल्लेबाजटीम के लिए मैच फिनिशर
नेहल वढेराबल्लेबाजउभरते हुए युवा बल्लेबाज
हरप्रीत बरारऑलराउंडरअहम स्पिनर और बल्लेबाजी की क्षमता
मार्को यानसनऑलराउंडरतेज गेंदबाज और ऑलराउंडर
जोश इंग्लिस
विकेटकीपर-बल्लेबाज
निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज
अजमतुल्लाह उमरजईऑलराउंडरबेहतरीन ऑलराउंडर
प्रियंश आर्यऑलराउंडरयुवा बल्लेबाज
युजवेंद्र चहलगेंदबाजअनुभवी स्पिनर

 

ये भी पढ़ें- IPL 2026 DC Retained Players List: दिल्ली कैपिटल्स ने इन 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया, कप्तान समेत ये पावर-हिटर भी शामिल

Leave a Comment