एशिया कप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Highest Score in Asia Cup Final in Hindi: दोस्तों, भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 9वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है और इस बार इस फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा हीरो रहे है। मगर क्या आप जानते है अभी तक खेले गए सभी फाइनल मुकाबलों(most runs in asia cup final) में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाएं है, तो आईए टी20 और वनडे एशिया कप के बारे में जान लेते है।

एशिया कप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

एशिया कप टी20 के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. भानुका राजपक्षे (श्रीलंका)

श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे एशिया कप टी20 के फाइनल में सबसे ज्यादा रन(t20 asia cup ke final mein sabse jyada run banane wale khiladi) बनाने वाले खिलाड़ी है। साल 2022 के एशिया कप में श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 के सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। वही इस मैच में उसकी टक्कर पाकिस्तान से हुई थी, जो सुपर-4 में दूसरे पायदान पर थी।

इस मुकाबले में श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए। श्रींलका की पुरी पारी लड़खड़ाने के बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने बेहतरीन खेल दिखाया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाएं थे। राजपक्षे की इस दमदार पारी की बदौलत ही श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप का खिताब जीता था और राजपक्षे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था।

2. तिलक वर्मा

भारतीय टीम के उबरते हुए सितारे तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में नाबाद 69 रन(asia cup 2025 final tilak varma score) की पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस मैच में 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते उतरी भारतीय टीम सिर्फ 20 रन पर 3 विकेट खोकर बैकफुट पर आ गई थी। मगर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली और पाकिस्तान से मैच छीनकर भारत की झोली में डाल दिया। इस बेहतरीन पारी के लिए तिलक वर्मा को फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

3. शिखर धवन

एशिया कप टी20 फॉर्मेट में पहली बार साल 2016 में खेला गया था, जिसमें फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ था। इस टी20 एशिया कप में कुल 5 टीमों ने भाग लिया था, लेकिन इसका ताज भारत के सिर पर सजा था। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में सबसे अहम योगदान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का रहा था, जिन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन(asia cup t20 ke final mein sabse jyada run) की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही भारत ने 13.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

खिलाड़ी रन गेंद खिलाफ साल
भानुका राजपक्षे 71 (नाबाद) 45 पाकिस्तान 2022
तिलक वर्मा 69 53 पाकिस्तान 2025
शिखर धवन 60 44 बांग्लादेश 2016

 

ये भी पढ़ें- T20 इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट देखें, भारत को टक्कर दे रही ये टीम

You Might Also Like

Leave a Comment