Most Runs in Womens ODI World Cup: हमने क्रिकेट इतिहास में पुरुष खिलाड़ियों के रिकार्ड्स के बारे में तो बहुत सुना होगा, मगर आज हम क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाली उन 10 महिला खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है जिन्होंने ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएं है। इनमें से कुछ महिला खिलाड़ी ऐसी भी है, जो आज भी क्रिकेट खेल रही है और रिकार्ड्स की झड़ी लगा रही है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-10 बल्लेबाज-
1. डेबी हॉकले (न्यूज़ीलैंड)
इस महिला खिलाड़ी का नाम भले ही आपने कम सुना हो, मगर इनकी गिनती दुनिया की दिग्गज महिला खिलाड़ियों में की जाती है। डेबी हॉकले ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से की थी और अपना आखिरी वनडे मैच साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस दौरान डेबी हॉकले ने इन सालों में 45 वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले खेले, जिनमें 43 परियों में 42.88 के औसत से सबसे ज्यादा 1501 रन(womens odi world cup most runs) बनाएं है।
डेबी हॉकले एकमात्र ऐसी महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1500 रन का आंकड़ा छुआ है। इसके साथ ही डेबी ने 2 शतक भी लगाएं और 10 अर्धशतक के साथ अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया है। महिला वनडे वर्ल्ड कप में 40 से ज्यादा मुकाबले खेलने वाली इस इकलौती महिला खिलाड़ी को साल 2016 में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम की अध्यक्ष भी बनाया गया।
2. मिताली राज (भारत)
महज 16 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट में कदम रखने वाली इस भारतीय महिला बल्लेबाज ने खूब नाम कमाया है। मिताली राज को भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी के तौर पर जाना जाता था और जब भी टीम संकट में होती थी तो समझदारी से खेलने की उनकी रणनीति बहुत काम आती थी। मिताली राज ने अपने करियर में 38 वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले खेले है, जिनमें 47.17 की औसत से 1321 रन बनाएं है।
इसके साथ ही उन्होंने 2 शतक के साथ 11 अर्धशतक भी लगाएं हुए है और उनका हाईएस्ट स्कोर 109 रन का है। मिताली राज भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली एकमात्र खिलाड़ी है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों द्वारा बनाएं गए कुछ रिकॉर्ड्स-
- न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं, जो महिला विश्व कप में 1500 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुई है।
- मिताली राज महिला वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है और सबसे ज्यादा 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी भी है।
- ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क महिला वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती खिलाड़ी है। बेलिंडा ने साल 1997 के वर्ल्ड कप में डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रन बनाएं थे।
- ऑस्ट्रेलिया की ही करेन रोल्टन महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 74.92 के औसत से रन बनाने वाली बल्लेबाज है।
- इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन और चार्लोट एडवर्ड्स के साथ न्यूज़ीलैंड की सूजी बेट्स सबसे ज्यादा 4-4 शतक लगा चुकी है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क भी 4 शतक ठोक चुकी है।
ये भी पढ़ें- ODI में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट देखें, भारतीय टीम ने तो कमाल कर दिया
My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.












