TRT vs SOB Mens Prediction: मार्कस स्टोइनिस को छोड़कर ये 3 खिलाड़ी देंगे सबसे ज्यादा पॉइंट्स, आज जीत होगी पक्की

The Hundred Mens 2025 का सफर अभी तक ज्यादा जोशीला नहीं रहा है, लेकिन अब मैचों में खूब रोमांच होने लगा है। इस लीग का 15वां मैच(TRT vs SOB) और भी टक्कर का होने वाला है, क्योंकी ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव का इस सीजन में पहली बार आमना-सामना होगा। अगर अभी तक दोनों टीमों का खेल देखें तो बराबर ही रहा है और दोनों टीमें 3-3 मैचों में 2 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

TRT vs SOB Mens Prediction: मार्कस स्टोइनिस को छोड़कर ये 3 खिलाड़ी देंगे सबसे ज्यादा पॉइंट्स, आज जीत होगी पक्की

TRT vs SOB Mens Match Details-

ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव के बीच यह मुकाबला 16 अगस्त को शाम के 7 बजे ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा। ये मैदान ट्रेंट रॉकेट्स का होम ग्राउंड है, लेकिन साउथर्न ब्रेव इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देने वाली है।

TRT vs SOB Mens Pitch Report in Hindi-

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में यह दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। अगर पहले मुकाबले की बात करें तो 10 अगस्त को रात के 10:30 बजे खेला गया था और उस मुकाबले में बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत परेशानी हुई थी। ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच उस मुकाबले में गेंदबाजों की ज्यादा मदद हुई थी और औसत स्कोर भी 130 रन से नीचे रहा था।

अगर आज के मुकाबले की बात करें तो पिच संतुलित होने वाली है और बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलने वाला है। हालांकि शुरुआत में पिच गेंदबाजों की मदद करेगी, लेकिन बाद में अच्छे बल्लेबाज ही पिच का फायदा उठा सकते है।

TRT vs SOB Mens Playing11-

ट्रेंट रॉकेट्स प्लेइंग 11- 1. टॉम बैंटन, 2. जो रूट, 3. रेहान अहमद, 4. मैक्स होल्डन, 5. एडम होज़, 6. मार्कस स्टोइनिस, 7. टॉम अल्सॉप (विकेट कीपर), 8. डेविड विली (कप्तान), 9. अकील होसेन, 10. लॉकी फर्ग्यूसन, 11. सैम जेम्स कुक

साउदर्न ब्रेव प्लेइंग 11- 1. लेउस डु प्लॉय, 2. जेम्स विंस (कप्तान), 3. जेसन रॉय, 4. जेम्स कोल्स, 5. लॉरी इवांस (विकेट कीपर), 6. हिल्टन कार्टराइट, 7. माइकल ब्रेसवेल, 8. क्रिस जॉर्डन, 9. क्रेग ओवरटन, 10. जोफ्रा आर्चर, 11. टाइमल मिल्स

TRT vs SOB Mens 4 Key Players-

ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव में काफी अच्छे खिलाड़ी मौजूद है और किसी भी समय मैच का रुख बदलने में माहिर है। आज हम आपको 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो आपको अच्छे पॉइंट्स दे सकते है।

1. टॉम बैंटन-

ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से ओपनिंग में खेलने वाले टॉम बैंटन टी20 के काफी अच्छे प्लेयर माने जाते है। टॉम अभी तक ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा पॉइंट्स देने वाले खिलाड़ी है। इसके साथ ही विकेटकीपर भी है, इसलिए आपको दो जगह से पॉइंट्स दे सकते है।

2. मार्कस स्टोइनिस-

इस मैच में आपके लिए मार्कस स्टोइनिस सबसे फायदेमंद साबित हो सकते है, क्योंकी बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी विकेट लेने की क्षमता रखते है। ट्रेंट रॉकेट्स और लंदन स्पिरिट के बीच 14 अगस्त को खेले गए मैच में स्टोइनिस ने 2 विकेट चटकाए थे और 35 रन भी बनाएं थे।

3. माइकल ब्रेसवेल-

साउदर्न ब्रेव के लिए अगर कोई खिलाड़ी सबसे लकी रहा है तो माइकल ब्रेसवेल है, क्योंकी 10 अगस्त को खेले गए मुकाबले में 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। माइकल ब्रेसवेल इस समय शानदार फॉर्म में है और गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते है। ब्रेसवेल इस मैच में उपकप्तान के तौर पर अच्छे पॉइंट्स दे सकते है।

4. क्रेग ओवरटन-

साउदर्न ब्रेव की तरफ से ओवरटन ने अभी तक सबसे ज्यादा पॉइंट्स दिए है। अगर आज के मैच की बात करें तो पिच का माहौल देखते हुए ओवरटन 2 विकेट आसानी से निकाल सकते है।

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment