‘जब भी मैच…’ जीत के बाद बेहद खुश नजर आए कप्तान हार्दिक पांड्या, बोले इस खिलाड़ी के टीम में होने से निकल जाता है हारने का डर

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

कल खेले गए आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले(MI vs GT) में 22 रन से मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद खुश नजर लग रहे है। इसी खुशी के बाद उन्होंने एक खिलाड़ी की तारीफों के जमकर पुल बांधे है और उसे असली मैच विनर भी बताया है।

हार्दिक पांड्या, hardik pandya, gt vs mi, mi vs gt, mumbai indians, ipl 2025

जीत के बाद बेहद खुश नजर आए कप्तान हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस(GT vs MI) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का स्कोर बनाया था। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 81 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि गुजरात की तरफ से भी मैच जीतने की पुरी कोशिश की गई, लेकिन 22 रन से पीछे रह गई और मैच हारकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गई। वहीं शानदार जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और अपनी टीम की जमकर तारीफ की है।

ये भी पढ़ें- PBKS vs MI: क्वालीफायर 2 में खेलेगा आईपीएल का सबसे खूंखार गेंदबाज, पता लगते ही मुंबई इंडियंस के खेमे में मची खलबली

इस खिलाड़ी के टीम में होने से निकल जाता है हारने का डर

मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब गुजरात को हराकर दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पहुंच चुकी है। इस मैच में जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने पुरी टीम की तारीफ की और बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान बताया। हार्दिक ने रोहित शर्मा के तारीफों के पुल बांधे और कहा की जब भी टीम किसी संकट में होती है तो वे अपना पूरा योगदान देते है। वहीं हार्दिक ने जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा की उनके टीम में होने से हारने का डर निकल जाता है।

हार्दिक ने आगे कहा की जब भी मैच हाथ से फिसलता दिखें तो बुमराह के हाथों के हाथों में गेंद थमा दो, वो आपका काम और भी आसान कर देंगे। इसके साथ ही पांड्या ने कहा की में शुरू में ही बुमराह(Jasprit Bumrah) के ओवर कराना चाहता था, ताकि बाद के ओवरों में गेंदबाजों का काम आसान हो जाएं मगर बुमराह ने अच्छे से अपना काम निभाया।

ये भी पढ़ें- ‘हमारी रणनीति काम नहीं आई…’ क्वालीफायर-1 में हार के बाद बेहद दुखी नजर आए श्रेयस अय्यर, सरेआम इनको भी ठहराया हार का दोषी

अब मुंबई के सामने पंजाब किंग्स

एलिमिनेटर में गुजरात को हराकर मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जगह बना चुकी है और अब उसका सामना 1 जून को पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है। पंजाब भी इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और मुंबई के लिए इस मैच में परेशानी बन सकती है। इन दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी और 3 जून को आरसीबी के साथ मैच खेलेगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now

Leave a Comment