आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच बहुत ही रोमांचक रहा, लेकिन आखिरी में आरसीबी ने बाजी मारते हुए सीधे फाइनल में एंट्री मारी है। आरसीबी ने यह मैच 8 विकेट से जीता है, मगर दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के कप्तान बहुत निराश है और मैच के बाद बड़ा बयान दिया है।
हार के बाद बेहद दुखी नजर आए श्रेयस अय्यर
29 मई को खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स को आरसीबी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते आई पंजाब किंग्स इस मुकाबले में तास के पत्तों की तरह बिखर गई। आरसीबी से 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद अय्यर पूरी तरह से टूट गए है और मैच के बाद सरेआम अपने खिलाड़ियों को दोषी ठहराया है।
सरेआम इनको भी ठहराया हार का दोषी
आरसीबी से करारी हार के बाद श्रेयस अय्यर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बहुत उदास नजर आए और कहा की हम जिस रणनीति से मैदान में उतरे थे, हम उस तरीके से खेल नहीं सके। उन्होंने आगे कहा की यह दिन मेरे लिए भुलने लायक नहीं है, मगर हमारे पास एक और मौका है और हम फिर से रणनीति बनाकर अच्छा खेलेंगे। इस दौरान अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी इकाई में कमियां बताई और मैच में हार के लिए जिम्मेदार भी ठहराया है। हालांकि श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाया है और कहा की हमारा स्कोर बहुत कम था, इसलिए गेंदबाजों ने अपने अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से जाते-जाते करोड़ों का चूना लगा गए ये 4 कप्तान, अब फ्रेंचाइजियों को हो रहा अफसोस
आरसीबी पहुंची फाइनल में
इस शानदार जीत के साथ ही आरसीबी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि उसका मुकाबला किस टीम के साथ होने वाला है ये अभी तय नहीं हुआ है। आरसीबी की तरफ से इस मुकाबले में उसके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पंजाब की पूरी टीम को घुटनों के बल ला दिया था। तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने 3 विकेट चटकाए और सुयश शर्मा ने भी तीन विकट निकाले। वहीं बल्लेबाजी में फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेलकर सिर्फ 10 ओवर में मैच को आरसीबी के नाम कर दिया।
क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now