IPL 2025 से जाते-जाते करोड़ों का चूना लगा गए ये 4 कप्तान, अब फ्रेंचाइजियों को हो रहा अफसोस

IPL 2025 Hindi News: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में है और ट्रॉफी को हासिल करने के लिए टॉप-4 टीमें संघर्ष कर रही है। हालांकि किस टीम के हाथों यह खिताब लगने वाला है इसका फैसला 2 जून को हो जाएगा। मगर इसी बीच 4 कप्तानों की जमकर चर्चा हो रही है, जो जाते-जाते फ्रेंचाइजियों को करोड़ों का चूना लगा गए है।

IPL 2025 से जाते-जाते करोड़ों का चूना लगा गए ये 4 कप्तान, अब फ्रेंचाइजियों को हो रहा अफसोस

IPL 2025

दरअसल इस बार ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने बड़े नामों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, मगर कुछ कप्तानों ने अपनी टीम को टॉप में पहुँचाया है और कुछ ने अपनी टीम की नैया डुबोई है। इन कप्तानों पर फ्रेंचाइजियो ने मोटी रकम लुटाई थी, मगर इनके हाथ कुछ नहीं लगा और शर्मनाक अंत के साथ सीजन को छोड़ना पड़ा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा बहा रही थी ताकि आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर सके, मगर उनका सपना अधूरा रह गया। इसलिए अब आगामी सीजन से पहले ये फ्रेंचाइजियां इन कप्तानों को लेने के लिए सौ बार सोचेंगी।

ये भी पढ़ें- ‘हमारी रणनीति काम नहीं आई…’ क्वालीफायर-1 में हार के बाद बेहद दुखी नजर आए श्रेयस अय्यर, सरेआम इनको भी ठहराया हार का दोषी

IPL 2025 से जाते-जाते करोड़ों का चूना लगा गए ये 4 कप्तान

इन फ्रेंचाइजियों में सबसे तगड़ा झटका खाने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है, जो बहुत ही निराशजनक प्रदर्शन के कारण बाहर हुई है। अगर कप्तान की बात करें तो उसने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी रकम देकर ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी थी। मगर पंत इस सीजन में लखनऊ को आगे नहीं ले जा सके और खुद भी फ्लॉप साबित हो गए।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग11,ऑस्ट्रेलिया से वापिस लौटा ये खूंखार गेंदबाज भी खेलेगा

इस पूरे सीजन में पंत का बल्ला सिर्फ एक मैच में ही चला, लेकिन जब तक लखनऊ आईपीएल 2025 से एलिमिनेट हो चुकी थी। इसलिए अब लखनऊ सुपर जायंट्स आगामी सीजन के लिए ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है।

चेन्नई के साथ इन 2 फ्रेंचाइजियों का भी यही हाल

लखनऊ के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर 18 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन इस बार उसका हाल सबसे बुरा हुआ है। इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर बैठी चेन्नई ने कभी नहीं सोचा था की उसका ऐसा हाल होने वाला है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कुछ मैच खेलने के बाद ही चोट के चलते बाहर हो गए थे और उनके बाद एमएस धोनी ने कप्तानी संभाली थी।

इसलिए चेन्नई भी आगामी सीजन के लिए गायकवाड़ से दूरी बना सकती है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 18 करोड़ लेकर और केकेआर के कप्तान अजिंक्ये रहाणे भी करोड़ों लेकर फेल साबित हुए।

क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment