Rishab Pant News in Hindi: मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2025 के आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर पहले क्वालीफायर मुकाबले में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही फाइनल में पहुँचने के लिए आरसीबी का रास्ता आसान हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले में स्टंट करने वाले ऋषभ पंत को बीसीसीआई द्वारा 30 लाख का जुर्माना ठोका गया है।

ऋषभ पंत को स्टंट करना पड़ गया भारी
पूरे सीजन(IPL 2025) में ऋषभ पंत का बल्ला शांत रहने के बाद आरसीबी के खिलाफ ही चला था, मगर इस मुकाबले(LSG vs RCB) में लखनऊ को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस मैच में पंत की नाबाद 118 रन की पारी और मिचेल मार्श की 67 रन की पारी की बदौलत लखनऊ ने 227 रन का स्कोर बनाया था, जिसे आरसीबी ने 8 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था। इस मुकाबले में शानदार शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने स्टंट किया था, लेकिन उन्हें यह स्टंट भारी पड़ गया और 30 लाख रुपये देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी है।
ये भी पढ़ें-
IPL 2025 के फाइनल की रेस हुई और भी रोमांचक, इन 2 टीमों में से ये टीम मार सकती है बाजी
BCCI ने ठोका 30 लाख का जुर्माना और साथ में…
दरअसल बीसीसीआई ने पंत पर यह जुर्माना स्टंट करने के लिए नहीं बल्कि स्लो ओवर रेट के कारण लगाया है। इससे पहले भी इस सीजन में लखनऊ दो बार सजा भुगत चुकी है और अब ये तीसरी गलती थी। पंत के साथ ही प्लेइंग 11 में शामिल सभी खिलाड़ी और इम्पैक्ट प्लेयर पर भी जुर्माना ठोका गया है। पंत के अलावा सभी खिलाड़ियों पर 12 लाख जुर्माना या मैच फीस का 50 प्रतिशत काटा जाएगा।
जितेश शर्मा ने जीत पर पानी फेरा
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी 200 रन से ज्यादा के स्कोर को चेज करने में सबसे फिसड्डी है और लखनऊ द्वारा बनाए गए 227 रन को देखकर भी यही लग रहा था की आरसीबी यह मैच भी हार जाएगी। मगर विराट कोहली और फिल साल्ट की शानदार शुरुआत के बाद जितेश शर्मा ने भी लखनऊ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जितेश शर्मा ने आईपीएल में अपनी बेस्ट पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर 85 रन बनाएं और लखनऊ के गेंदबाजों की खूब धुलाई करके अपनी टीम को मैच जिताने में कामयाब रहे।
क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now
परमजीत, Cricgyan के संस्थापक और मुख्य संपादक हैं और पिछले 10 वर्षों से क्रिकेट जगत को करीब से देख रहे हैं। उन्हें क्रिकेट की ताज़ा खबरें देने, पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के विश्लेषण में महारत हासिल है। इसलिए 2023 से सभी क्रिकेट प्रेमियों को सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान कर रहे हैं।












