Virat Kohli Video: आईपीएल 2025 का आखरी लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु(LSG vs RCB) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने इतिहास रचते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि इस मैच के दौरान एक अजीब वाक्या भी हुआ, जिसकी विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
LSG vs RCB: मैच के दौरान आगबबूला हुए विराट कोहली
दरअसल लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इस मैच में लगातार फ्लॉप चल रहे कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चला और आखिरी मैच में नाबाद 118 रन की पारी खेलकर आईपीएल 2025 से विदाई ली। पंत के अलावा मिचेल मार्श ने भी शानदार 67 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद लग रहा था की आरसीबी इस मुकाबले को जीत नहीं पाएगी।
मगर आरसीबी ने यह मैच जीत तो लिया, लेकिन उसकी पारी के दौरान लखनऊ के एक खिलाड़ी की वजह से ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली(Virat Kohli) को गुस्सा आ गया और उन्होंने शीशे पर बोतल दे मारी। अब इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो देखें
दरअसल लखनऊ द्वारा बनाए गए विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए आरसीबी के खिलाड़ी पुरी कोशिश कर रहे थे। आरसीबी के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की हवा टाइट कर रखी थी, लेकिन पारी के 17वें ओवर में दिग्वेश राठी ने ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद कोहली का पारा चढ़ गया। इस ओवर की पहली गेंद पर दिग्वेश ने जितेश शर्मा को आउट कर दिया था, लेकिन नो बॉल के चलते वह बच गए।
मगर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जितेश शर्मा नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे तो दिग्वेश(Digvesh Rathi) ने गेंद डालते समय उन्हें रनआउट कर दिया। इसके बाद अंपायर के पूछने पर दिग्वेश ने अपील भी कर दी थी, लेकिन पंत ने अपील को वापिस ले लिया। वहीं ड्रेसिंग रूम से यह वाक्या देखे रहे विराट कोहली गुस्सा हो गए और उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की- वीडियो देखें
Also Read-
IPL 2025 के फाइनल की रेस हुई और भी रोमांचक, इन 2 टीमों में से ये टीम मार सकती है बाजी