CHE vs PBKS Pitch Report: पिछले मैच की तरह क्या इस मैच में भी गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्लेबाजों को मिलेगी मदद, चेन्नई की पिच का हाल जानें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

CSK vs PBKS Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2025 में सबसे लचर प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ खेलने वाली है। चेन्नई ने अपना पिछला मैच भी अपने होमग्राउंड पर खेला था, जिसमें उसे शर्मनाक हार मिली थी। हालांकि धोनी की अगुवाई में सीएसके अभी भी संघर्ष कर रही है, लेकिन फिलहाल वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

CHE vs PBKS Today Match Pitch Report in Hindi, CSK vs PBKS Pitch Report in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CHE vs PBKS Pitch Report 

आईपीएल 2025 का यह 49वां मैच है जो की चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच 30 अप्रैल को शाम के 7:30 बजे शुरू होगा और इसमें पिच का अहम रोल होने वाला है। अगर अबकी बार पिच का मिजाज देखें तो पिछले साल से बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है, क्योंकि इस बार पिच एक जैसी नहीं लग रही है। इस साल पिच ने गेंदबाजों की पूरी मदद की है, लेकिन बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान किया है। अबकी बार खुद सीएसके ही पिच को समझने में परेशान हुई है और अपने होमग्राउंड पर भी मैच हारी है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार इस मैच में भी पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है। अभी तक आईपीएल 2025 में इस मैदान पर 5 मैच खेले गए है, जिनमें पेसर्स को 34 विकेट मिले है जबकि स्पिनर्स ने 32 विकेट चटकाए है। वहीं 5 मैचों में से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए है, जबकि 3 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। अगर औसत स्कोर की बात करें तो सभी मैचों में 150 रन से 160 रन के आसपास रहा है। पिछले सीजन में इस मैदान पर ओस की अहम भूमिका थी, लेकिन इस बार ओस का ज्यादा असर नहीं हुआ है।

पिच से इस टीम को होगा ज्यादा फायदा 

वैसे तो चेन्नई की पिच को धोनी की तरह मास्टरमाइंड माना जाता है, लेकिन इस बार इसे समझने में सभी के पसीने छूट गए है। अगर दोनों टीमों की बात करें तो चेन्नई(Chennai Super Kings) के गेंदबाज इस पिच से ज्यादा फायदा नहीं उठा सके है, लेकिन कई मैच खेलने के बाद उनको पिच का माहौल पता लग गया है। इसलिए गेंदबाजों के साथ सीएसके के बल्लेबाज भी इस मैच में अच्छा खेल दिखाने वाले है। वही कुछ हद तक पंजाब किंग्स(Punjab Kings) को भी मदद मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी, एक है सिर्फ 14 साल का

Leave a Comment