IPL 2025 की 10 सबसे बड़ी साझेदारी यहां देखें, इस खतरनाक जोड़ी ने उठाया है तूफान

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

अक्सर आईपीएल के ज्यादातर फैंस ये जानने की कोशिश में रहते है की किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के मारे है या किसने सबसे तेज शतक मारा है। मगर कुछ फैंस को सबसे बड़ी साझेदारी देखना भी बहुत अच्छा लगता है, इसलिए हम IPL 2025 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है।

Highest Partnership in IPL 2025, IPL 2025 ki sabse badi partnership

Highest Partnership in IPL 2025

पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में बल्लेबाजों का बल्ला थोड़ा कम चला है, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी है जो कोहराम मचा रहे है। तो आइए इन बल्लेबाजों के बारे में जान लेते है, जिन्होंने आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई है-

1. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड

जब से इस जोड़ी ने एक साथ खेलना शुरू किया है तब से ही आईपीएल में गदर मचा रही है। इस जोड़ी को क्रीज पर देखते ही गेंदबाजों की हवा टाइट हो जाती है और उनके पांव थर-थर काँपने लग जाते है। हैदराबाद के इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी जमकर बवाल मचाया है। IPL 2025 की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी इन्हीं खिलाड़ियों के नाम है, जो इन्होंने 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाई है।

इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 गेंदों पर 171 रन की तूफानी साझेदारी बना डाली। इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने महज 55 गेंदों पर 141 रन ठोक डालें और साथ में 14 चौकों के साथ 10 छक्के भी लगाएं। वहीं ट्रैविस हेड ने भी 37 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली थी।

2. साई सुदर्शन और शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस की यह सलामी जोड़ी भी पिछले साल की तरह इस साल भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही गुजरात पॉइंट्स टेबल में अव्वल चल रही है। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन भी बना चुके है और शुभमन गिल बेहतरीन कप्तानी कर रहें है। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 73 गेंदों पर 120 रन की पार्टनरशिप बनाई है, जो इन्होंने लखनऊ के खिलाफ बतौर ओपनर यह कारनामा किया है। इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने 56 रन और शुभमन गिल ने 60 रन बनाएं थे।

3. अभिषेख पोरेल और करुण नायर

दिल्ली कैपिटल्स के इन युवा बल्लेबाजों ने IPL 2025 में बेहतरीन बल्लेबाजी करके सबको चौंका दिया है। ये दोनों खिलाड़ी हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहें है और दिल्ली को जिताने में अहम भूमिका निभा रहें है। 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 119 रन की पार्टनरशिप बनाई है। इस साझेदारी में अहम योगदान करुण नायर का है, जिन्होंने 40 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली थी।

IPL 2025 की 10 सबसे बड़ी साझेदारी यहां देखें-

क्रमखिलाड़ीविकेटरनगेंदबनामतारीख
1अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (SRH)पहला17175पंजाब किंग्स12-4-2025
2साई सुदर्शन और शुभमन गिल (GT)पहला12073लखनऊ सुपर जायंट्स12-4-2025
3अभिषेख पोरेल और करुण नायर (DC)दूसरा11961मुंबई इंडियंस13-4-2025
4जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड (GT)तीसरा11969दिल्ली कैपिटल्स19-4-2025
5मिचेल मार्श और निकोलस पूरन (LSG)दूसरा11643सनराइजर्स हैदराबाद27-3-2025
6रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (MI)11454चेन्नई सुपर किंग्स20-4-2025
7शुभमन गिल और साई सुदर्शन (GT)पहला11475कोलकाता नाइट राइडर्स21-4-2025
8ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल (DC)11155रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10-4-2025
9ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन (RR)11160सनराइजर्स हैदराबाद23-3-2025
10अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन (KKR)10355रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु22-3-2025

यह भी पढ़ें-

IPL 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, कोहली का नंबर भी जाने

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज, लिस्ट में इस गेंदबाज की भी हुई एंट्री

Leave a Comment