ये भारतीय क्रिकेटर बना था IPL 2012 का सबसे महंगा खिलाड़ी, अभी भी है आईपीएल का हिस्सा

आज हम आपके लिए IPL 2012 के सबसे महंगे खिलाड़ी की जानकारी लेकर आए है। इसके साथ ही आपको इस सीजन के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में भी बताएंगे।

ipl-2012-ka-sabse-mahanga-khiladi-kaun-tha

आईपीएल

आईपीएल में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और ज्यादातर खिलाड़ी अपना सपना पूरा करने में भी कामयाब होते है। जो भी खिलाड़ी एक बार आईपीएल खेल लेता है तो उसकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है। आईपीएल(IPL) का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था और पहले सीजन से ही दुनियाभर में इसकी लोकप्रियता बढ़ गई थी। हर साल आईपीएल में खिलाड़ियों के दाम बढ़ते जाते है, जिसके कारण सभी देशों के खिलाड़ियों को आईपीएल बहुत पसंद आता है।

ये भारतीय क्रिकेटर बना था IPL 2012 का सबसे महंगा खिलाड़ी

दोस्तों साल 2012 के आईपीएल सीजन में भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। जडेजा के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और डेक्कन चार्जस नीलामी में उतरी थी। इन दोनों फ्रेंचाइजियों ने जडेजा के लिए बढ़-चढ़कर बोली लगाई थी, क्योंकि उस समय जडेजा का भारतीय क्रिकेट में डंका बज रहा था और दोनों टीमें हर हाल में खरीदना चाहती थी। मगर आखिर में चेन्नई ने रकम को और बढ़ाते हुए डेक्कन को पीछे छोड़ दिया और जडेजा को 12.8 करोड़ रुपए देकर खरीद लिया।

जडेजा का आईपीएल करियर

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल(IPL) के पहले सीजन से ही डेब्यू किया था और अभी भी आईपीएल में खेल रहे है। जडेजा ने अभी तक आईपीएल में 240 मैच खेले है, जिनमें 2959 रन और 160 विकेट लिए है। जडेजा आईपीएल में एक बार 5 विकेट भी ले चुके है।

Read Also- एक साथ 2 दिग्गजों की रोहित शर्मा को सलाह, मैच शुरू होते ही करना होगा ये काम

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment