एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच(IND vs AUS) में टीम इंडिया की बुरी हालत हो गई है और अब हार के कगार पर पहुंच गई है। भारतीय टीम की यह हालत करने में कप्तान समेत कई खिलाड़ियों का हाथ रहा है।
IND vs AUS:
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है, जहां वह 5 टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज का एक मैच खेला जा चुका है, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया था। मगर एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की सेना पूरी तरह से पिछड़ गई है और मैच हारने की नौबत आ गई है।
दूसरे टेस्ट मैच में हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया
दरअसल इस मैच(IND vs AUS) में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। मगर ये फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ गया और पहली पारी में 200 रन बनाने से भी चूक गई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया की कमर तोड़ते हुए सभी बड़े खिलाड़ियों को सस्ते में लपेट दिया और आधी से ज्यादा टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और मैच के पहले दिन ही पूरी टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और पिछले मैच(IND vs AUS) की गलती नहीं दोहराते हुए इस मैच में अच्छी रणनीति से खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाकर टीम इंडिया के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने शानदार 140 रन की पारी खेली और मार्नस लाबुशेन ने 64 रन बनाएं। जबकी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट बुमराह और सिराज ने लिए।
कप्तान समेत ये खिलाड़ी रहे हार के विलेन
पहली पारी की तरह ही टीम इंडिया दूसरी पारी में भी पूरी तरह से डगमगा गई और फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम इंडिया के इस समय 128 रन है और उसके 5 खिलाड़ी वापिस जा चुके है। पहली पारी की तरह इस पारी में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।