भारत और ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के बीच एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार इस दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान के साथ 2 धाकड़ बल्लेबाजों को भी बाहर बैठाया जा सकता है।
IND vs AUS 2nd Test Match:
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम ने पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं का बुरा हाल कर दिया था। भारत की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख ऑस्ट्रेलियाई टीम की हवा टाइट हो गई थी। पहले टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच एक प्रैक्टिस मैच भी खेला गया है, जिसमें भी टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है।
एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाना है। एक तरफ भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में आगे बढ़ना चाहेगी, जबकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें इस मैच को अपने नाम कर जीत का स्वाद चखने पर होगी। अगर इस मैच की बात करें टीम इंडिया की प्लेइंग11 में बड़े बदलाव नजर आने वाले है। टीम मैनजमेंट भारतीय कप्तान के साथ दो धाकड़ खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दे सकता है।
कप्तान के साथ ये 2 धाकड़ बल्लेबाज भी प्लेइंग11 से बाहर
दरअसल टीम मैनेजमेंट इस मैच(IND vs AUS) में कप्तान को बदलना चाहता है और दो खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के शामिल नहीं होने के कारण जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया था। मगर अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रलिया पहुंच कर टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके है और एडिलेड टेस्ट में फिर से कप्तानी संभालने वाले है। रोहित शर्मा के लिए बचे हुए बाकी मैच किसी परीक्षा से कम नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच हर हाल में जीतने होंगे।
जबकी इस मैच(IND vs AUS) में दो युवा बल्लेबाजों का पत्ता कटना भी तय है, क्योंकि रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए है और शुभमन गिल भी फिट हो गए है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करने वाले है, जबकी तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरने वाले है।
1 thought on “IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, कप्तान के साथ ये 2 धाकड़ बल्लेबाज भी प्लेइंग11 से बाहर”